PU Election Result: पटना विवि में शनिवार को छात्र संघ के 31 पदों के लिए मतदान हुआ. इसके लिए कुल 51 बूथों पर छात्रों ने वोट किये. कुल 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ. पटना विमेंस क़ॉलेज में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. यहां कुल 68. 75 फीसदी वोटिंग हुई है. थोड़ी देर में पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतों की गिनती शुरू होगी. चुनाव का परिणाम देर रात तक आएंगे.
पटना विमेंस कॉलेज- 68.75%, कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट- 81.9%, मगध महिला कॉलेज- 58.9%, विमेंस ट्रेनिंग कॉलेज – 68.3%, बी.एन कॉलेज – 45.54%, पटना ट्रेनिंग कॉलेज 50.5%, वाणिज्य महाविद्यालय- 42.03%, पटना कॉलेज- 50.8%, पटना लॉ कॉलेज 32.29%, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड लॉ-43.3%, फैकल्टी ऑफ साइंस 48%, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस- 46.41%, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज- 48.63%, पटना साइंस कॉलेज- 58.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.
(छात्र संख्या अनुपात के मुताबिक )
विश्वविद्यालय के 14 कांस्टीट्यूएंसी के 24523 मतदाता है. जिसमें सिर्फ 13373 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक पटना कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में मतदान हुआ है जहां 221 छात्र-छात्राओं में 181 ने मताधिकार का प्रयोग किया है जो 81.9 फ़ीसदी है. वही सबसे कम मतदान पटना लॉ कॉलेज में हुआ है जहां 387 छात्र-छात्राओं में सिर्फ 125 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया है जो 32.29% है.
गौरतलब है कि पटना विवि में शनिवार को छात्र संघ के 31 पदों के लिए मतदान हुआ. इसके लिए कुल 51 बूथों पर छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया. विव में वोटिंग का कुल प्रतिशत 54.53 रहा. वोटिंग प्रकिया अब संपन्न हो चुकी है. जिसके बाद आज ही मतों की गिनती होगी. जिसके बाद देर रात तक छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी कर दिये जाएंगे.
बताते चलें कि पीयू चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र जदयू, छात्र जाप समेत अन्य दलों के उम्मीदवार मैदान में हैं. कुछ निर्दलिय उम्मीदवारों ने भी किस्मत आजमायी है. बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान वे हर प्रयोग किये.जिससे उनकी जीत की संभावना बने. मतदान के दौरान फायरिंग की घटना भी सामने आयी है.