Patna University में छात्र संघ चुनाव की घोषणा से पहले जमकर हुई बमबाजी और पत्थरबाजी, तीन लोग घायल
Patna University में छात्र संघ चुनाव की घोषणा से पहले जमकर बमबाजी हुई है. साथ ही, पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हुए हैं. बताया जा है कि विवि में ये झड़प मिन्टो और जैक्शन होस्टल के छात्रों के बीच हुआ है. घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Patna University में छात्र संघ चुनाव की घोषणा से पहले जमकर बमबाजी हुई है. साथ ही, पत्थरबाजी में तीन लोग घायल हुए हैं. बताया जा है कि विवि में ये झड़प मिन्टो और जैक्शन होस्टल के छात्रों के बीच हुई है. घटना की सूचना मिलते ही, टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही, विवि कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और हास्टल के छात्रों पर भी नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि छात्रों के दो गुटों के बीच ये झड़प तब हुई है जब आज विवि के छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने वाली है.
झड़प के कारणों का पता लगा रही पुलिस
टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पूरे परिसर में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार घटना में शामिल सभी छात्र विवि के मिन्टो, जैक्शन और नवदी हॉस्टल के रहने वाले हैं. पहले छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. मगर जहां तक बमबाजी की बात है वो सही नहीं है. कैंपस में बम नहीं सुतली पटाखा था. दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव में दो-तीन लोग घायल हुए हैं. कॉलेज कैंपस में स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है.
पहले भी विवि में हुए हैं ऐसे विवाद
पटना विवि में पहले भी ऐसे विवाद होते रहे हैं. हॉस्टल की लड़ाई को पुलिस के लिए संभालना काफी मुश्किल हुआ करता है. आज की घटना में घायल तीन लोगों को पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना में शामिल शरारती छात्रों की तलाश में सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है.