Patna University Student Union का चुनाव 19 नवंबर को आयोजित किया गया था. उसी दिन देर रात चुनाव का परिणाम भी जारी कर दिया गया. अब नये कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मंगलवार को किया जाना है. विवि के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सेंट्रल हॉल में किया जाना है. शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विवि के सभी छात्र शामिल हो सकते हैं. विवि छात्र संघ चुनाव में जदयू ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए चार सीटों पर कब्जा जमाया था. छात्र संघ में जदयू के खेमे से अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, संयुक्त सचिव संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष रविकांत शपथ लेंगे. वहीं ABVP के खाते में आए एक सीट पर विपुल कुमार महासचिव पद पर शपथ लेंगे.
कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित होगा कार्यक्रम
पटना विवि में आयोजित छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता विवि के कुलपति गिरीश चौधरी करेंगे. गिरीश चौधरी खुद छात्रों को जिम्मेदारी से अवगत कराएंगे. मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के बाद छात्र संघ फंक्शनल हो जाएगा. इसके बाद प्रतिनिधि नियम के अनुसार छात्र कल्याण का कार्य कर सकेंगे. स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को शपथ ग्रहण के बाद संघ के सदस्य अपना कार्यभार संभाल लेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी निर्वाचित सदस्य अपने कार्यों को अच्छे ठंग से करेंगे.
कई काउंसलर चूने गए निर्विरोध
छात्र संघ चुनाव में कई काउंसलर पद के लिए कई प्रत्याशी निर्विरोध जीते थे. इसमें पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज से शालू, पटना लॉ कॉलेज से मृत्युंजय कुमार, पटना ट्रेनिंग कॉलेज से उम्मीदवार राजकिशोर, कला एवं शिल्प महाविद्यालय से जीतू कुमार, मगध महिला कॉलेज से माहिरा फातमा, प्रियंका कुमारी, ट्विंकल कुमारी, बीएन कॉलेज से जितेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, शिवम कुमार को शपथ दिलाया जाएगा. इसके अलावा पटना कॉलेज से सलोनी सिंह और नीतीश कुमार, पटना साइंस कॉलेज से लक्ष्मण और अमन कुमार, वाणिज्य महिला से हर्षवर्धन और शिवम नयन, सोशल साइंस संकाय से धीरज कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.