पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव: ‘काम किया है काम करेंगे’ नारे के साथ चुनाव प्रचार में निकले पुराने नेता

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव के लिए सोमावार से चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया. पहले दिन ही अलग-अलग कॉलेजों में जाकर उम्मीदवारों ने जम कर प्रचार-प्रसार किया. चुनाव 17 जुलाई को होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2023 2:39 AM

पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव 17 जुलाई को होगा. सोमावार से चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया. पहले दिन ही अलग-अलग कॉलेजों में जाकर उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार किया. तीनों अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने पैनल के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पुटा चुनाव में अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के लिए दो, महासचिव के लिए एक, संयुक्त सचिव के लिए दो व कोषाध्यक्ष के लिए एक सीटों पर चुनाव होना है. इस बार पुटा चुनाव में नये शिक्षकों का मत निर्णायक होगा.

डॉ मनोज प्रभाकर नये शिक्षकों को साधने में

पुटा के अध्यक्ष पद पर डॉ एसबी राय और डॉ अभय कुमार पुराने नेता हैं. लेकिन इस बार निर्दलीय भूमिका में डॉ मनोज प्रभाकर नये शिक्षकों को साधने में लगे हुए हैं. डॉ अभय कुमार ने कोषाध्यक्ष पर नये शिक्षक डॉ दीप नारायण को उतारा है. दीप नारायण पीयू छात्र संघ चुनाव 2012 में काउंसेलर पद पर जीत कर आये थे. दीप नारायण गुरु-शिष्य की भूमिका में भी अपने गुरु से वोट मांग रहें और नये शिक्षकों को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं. नये शिक्षकों को साधने की जिम्मेदारी दीप नारायण को दी गयी है. क्योंकि कुल 298 शिक्षकों को वोट करना है. इसमें सबसे अधिक 2017 बैच के करीब 120 शिक्षक हैं. 1996 बैच के 35, 2003 बैच के करीब 90, 2020 में 30, 2012 के 10 व 2009 वालों में नौ शिक्षक हैं.

‘काम किया है, काम करेंगे’

सोमवार को अभय कुमार ने घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने नारा दिया है ‘काम किया है, काम करेंगे’. उन्होंने कहा कि पिछला पुटा ने बेहतर काम किया था. अब महिला शिक्षकों के लिए आवास का निर्माण कराना है. विवि स्तर पर शिक्षक क्लब का निर्माण करवाना है. पुटा का प्रतिक चिह्न जारी किया जायेगा. बिहार के बाहर के विवि के तरह सप्ताह के तहत सप्ताह में पांच दिन की कार्यावधि हो, इसके लिए विवि प्रशासन व सरकार के स्तर पर प्रयास किया जायेगा.

ये हैं डॉ एसबी रॉय गुट के

अध्यक्ष पद पर डॉ एसबी रॉय (बीएन कॉलेज) ग्रुप में उपाध्यक्ष पद के लिए प्रो सरोज सिन्हा (एचओडी इकोनॉमिक्स) व डॉ शिव सागर प्रसाद (बीएन कॉलेज) हैं. महासचिव में डॉ विभाष रंजन (बीएन कॉलेज), संयुक्त सचिव में डॉ नम्रता (एमएमसी) व डॉ बिरेंद्र कुमार (लॉ कॉलेज) हैं. कोषाध्यक्ष में डॉ मोहम्मद जियाउल हुसैन हैं.

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ चुनाव 17 को, अध्यक्ष और महासचिव पद पर 3-3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला, सूची जारी
ये हैं डॉ अभय कुमार गुट के

पटना सायंस कॉलेज के डॉ अभय कुमार अध्यक्ष पद के लिए लड़ रहे हैं. इनके पैनल में उपाध्यक्ष पद पर डॉ कामेश पंडित (पीएमआइआर), डॉ कुमार सत्येंद्र यादव (पटना सायंस कॉलेज), महासचिव पद पर डॉ सुहेली मेहता (एमएमसी), संयुक्त सचिव के लिए डॉ सुप्पन प्रसाद सिंह (वाणिज्य महाविद्यालय), डॉ अमृता (पीडब्ल्यूसी), कोषाध्यक्ष पर डॉ दीप नारायण

ये है निर्दलीय गुट

निर्दलीय में डॉ मनोज प्रभाकर ग्रुप में महासचिव में डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता व संयुक्त सचिव में डॉ शेखर हैं.

Next Article

Exit mobile version