पटना. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव शनिवार को होने वाला है. आज प्रत्याशियों के तरफ से प्रचार- प्रसार बंद रहा. चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.गिरीश चौधरी ने बताया कि चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई परेशानी नहीं हो रही है. चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होगा.
कुलपति डॉ. गिरीश चौधरी ने कहा कि दो साल बाद कोराना के वजह से चुनाव नहीं हो सका. इस बार छात्र संघ चुनाव हो रहा है. हंगामा और मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इतना बड़ा विश्वविद्यालय है तो छोटी- मोटी घटनाएं तो होंगी ही. एक दिन बीएन कॉलेज में घटना हुई थी. कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. लेकिन एक- दो छोटी घटनाएं हुई है. जिसको लेकर बहुत तकलीफ है.
कुलपति ने कहा कि चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इसमें प्रशासन से भी सहयोग मिल रहा है. पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी छात्रावास में भी पुलिस बल की तैनाती है. चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होगा. वहीं, उन्होंने छात्रों को संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि छात्र चुनाव लड़े, जीतने वाले को बधाई दें. चुनाव को लेकर छात्र आपसी दुश्मनी नहीं करें.
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुल 51 बूथ बनाए गए हैं. विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कुल 14 कांस्टीट्यूएंसी हैं. वहीं, 19 नवंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान होगा. कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्रॉफ्ट में मतगणना केंद्र बनाया गया है और शाम 5:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. देर रात तक चुनाव परिणाम आ सकता है.