पटना विश्वविद्यालय का फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, जूलॉजी, मैथ, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स पढ़ने का दिखा क्रेज

Patna University ने गुरुवार को चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम 2023 की मेरिट लिस्ट जारी किया. पटना सायंस कॉलेज में जूलॉजी व गणित में सबसे ज्यादा कटऑफ प्रतिशत रहा. इधर, बीएन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का कटऑफ प्रतिशत ज्यादा रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 8:22 PM

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) ने गुरुवार को चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम 2023 की मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस बार अलग-अलग कॉलेजों के लिए कटऑफ काफी अधिक रहा है. पटना सायंस कॉलेज के लिए जूलॉजी व गणित का चयन अधिक अंक प्रतिशत पर हुआ. जूलॉजी का कटऑफ प्रतिशत 87.4 प्रतिशत व मैथ का 86.2 प्रतिशत रहा है. वहीं, बीएन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का कट ऑफ 94 प्रतिशत वहीं इकोनॉमिक्स का कटऑफ प्रतिशत 80.8 रहा है. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस व इतिहास के लिए चयन उच्च अंक प्रतिशत पर हुआ है.

मगध महिला कॉलेज में छात्राओं की पहली पसंद पॉलिटिकल साइंस रहा. यहां पॉलिटिकल साइंस का कटऑफ 90 प्रतिशत रहा है. वहीं, कॉमर्स का कटऑफ 80.2 प्रतिशत रहा है. वाणिज्य महाविद्यालय में एडमिशन का रूझान काफी रहा. यहां कॉमर्स का कटऑफ 82.6 प्रतिशत रहा है. जबकि पटना कॉलेज में भी राजनीति शास्त्र में ही उम्मीदवारों की रुचि देखी गयी. यहां पॉलिटिकल साइंस का कटऑफ 82 प्रतिशत के आसपास है.

13 जून तक काउंसेलिंग में होना होगा शामिल

पीयू के प्रतिकुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को मेरिट लिस्ट जारी की. पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवार अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे. डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने कहा कि चयनित उम्मीदवार एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, एलाटमेंट लेटर में लिखे सभी मूल प्रमाणपत्र व सभी प्रमाणपत्र की एक सेट छायाप्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर एलॉटेड कॉलेज में नौ से 13 जून (रविवार छोड़ कर) को काउंसेलिंग के लिए 10 बजे से शाम चार बजे के बीच उपस्थित होंगे.

चयनित उम्मीदवार द्वारा काउंसेलिंग के लिए उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जायेगी. नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कॉलेज बदलना चाहेंगे, तो उनके लिए स्लाइड अप करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गयी है. स्लाइड अप होने पर आवेदक का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में दिखेगा और स्लाइड अप होने पर उनका पूर्व का अलॉटेड विषय व कॉलेज स्वतः समाप्त हो जायेगा. स्लाइड हुए आवेदकों को फिर से काउंसेलिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है. यदि आवेदक अपने स्लाइड अप से संतुष्ट होंगे, तो उन्हें फिर पोर्टल पर लॉगइन होकर स्लाइड अप बटन से स्लाइड अप ऑप्शन को बंद करना पड़ेगा. अन्यथा फिर वो अगले लिस्ट के लिए स्लाइड अप हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version