पटना: 20 रुपये नहीं दिये तो UPSC परीक्षार्थी के पेट में मार दी थी गोली, पांच दिनों के बाद युवक की मौत
बिहार के राजधानी पटना में बीते शनिवार की रात हुए गोली कांड में घायल राहुल ओझा की भी मौत हो गयी. राहुल की मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है.
बिहार के राजधानी पटना में बीते शनिवार की रात हुए गोली कांड में घायल राहुल ओझा की भी मौत हो गयी. राहुल की मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. बता दें कि बाइक सवार सनकी अपराधी ने महज 20 रुपये के लिए बक्सर से पटना यूपीएससी की परीक्षा देने आए एक छात्र को गोली मार दी. इसके तुरंत बाद उसने गुटका का पैसा मांगने पर पान दुकानदार की जान ले ली. दोनों घटनाएं पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हुई. पान दुकानदार सहिल उर्फ राजा (27 वर्ष) पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद रोड स्थित चित्रगुप्त नगर का रहने वाला था. बनारसी पान नाम की उसकी दुकान बहादुरपुर आरओबी के पास है.
राहुल ने खुद पुलिस को फोन किया और अस्पताल पहुंचा
मृतक छात्र राहुल ओझा बक्सर के निमेज का रहने वाला था. राहुल यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए पटना आया था. बताया जा रहा है कि देर रात स्टेशन से वो अपने दोस्तों के रूम पर जा रहा था. इस दौरान स्मैक पीने वाले दो अपराधी और 20 रुपये मांगा. राहुल ने कहा चेंज नहीं है. राहुल के इतना कहने के बाद अपराधी ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की. राहुल ने जब विरोध किया तो अपराधी ने उसके पेट में सटा कर गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने के बाद राहुल ने पेट पकड़े हुए पहले डायल 112 पर फोन किया और फिर पास के एक नजदीकी अस्पताल में घुस गया. वहां जाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मुझे गोली लगी है. जल्दी भर्ती करो. अस्पतालकर्मियों ने तुरंत राहुल को भर्ती कर दिया और पुलिस को सूचना दी.
Also Read: राजद नेता के अपहरण मामले में BJP विधायक डॉ राजू सिंह को बड़ी राहत, अब नहीं होगी कुर्की, जमानत पर सुनवाई आज
पत्रकारनगर इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद
– 15 मई काे कुख्यात भाेला राय की हत्या
15 मई काे जमीन विवाद में अपराधियाें ने पत्रकारनगर थाना के याेगीपुर नहर के पास कुख्यात भाेला राय की हत्या कर दी. दाे शूटराें ने सुबह में वारदात काे अंजाम दिया. दाेनाें शूटराें के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गये पर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
– 20 मई काे पत्रकारनगर थाना के सिपाही काे मार दी गाेली
20 मई काे दाेपहर में पत्रकारनगर थाना के काली मंदिर राेड के पास अपराधियाें ने वाहन चेकिंग के दाैरान इसी थाना के सिपाही रामवतार काे गाेली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद अपराधियों ने अपनी बाइक छाेड़ दी और दूसरे की स्कूटी लेकर फरार हाे गये. पुलिस को अपराधियाें के फुटेज भी मिले हैं, पर अभी तक वह किसी को पकड़ नहीं सकी है.