पटना एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी, 15 जनवरी तक मिलेंगी सिर्फ 45 जोड़ी फ्लाइट, यात्रा से पहले जानें टाइमिंग

Bihar news: पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन का नया विंटर शिड्यूल जारी हो गया है. नये शेडयूल के अनुसार सुबह नौ से रात 9:05 तक यहां से विमानों का परिचालन होगा. एक से 16 नवंबर के बीच 65 जोड़ी विमानों के परिचालन की घोषणा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 10:48 AM

पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन का नया विंटर शिड्यूल जारी हो गया है. इसमें तीन जोड़ी फ्लाइटें घट गयी हैं और 15 जनवरी तक सिर्फ 45 जोड़ी (कुल 90) फ्लाइटें संचालित होंगी. इनमें से भी हर दिन चलने वाली फ्लाइटें 43 जोड़ी होंगी और दो जोड़ी फ्लाइटें सप्ताह में कुछ दिन ही चलने वाली होंगी. नये शेड्यूल में सर्वाधिक 19 जोड़ी फ्लाइटें इंडिगो एयरलाइंस की रहेंगी.गो एयर की 9, स्पाइसजेट की 10 एयर इंडिया की चार व विस्तारा की एक जोड़ी फ्लाइटों को रखा गया है.

नये शेडयूल के अनुसार सुबह नौ से रात 9:05 तक यहां से विमानों का परिचालन होगा. एक से 16 नवंबर के बीच 65 जोड़ी विमानों के परिचालन की घोषणा की गयी. पहली दिसंबर को जारी सूची के मुताबिक 48 जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा था, जो नयी शेड्यूल में घट कर केवल 45 जोड़ी रह गये हैं. नये विंटर शेडयूल में दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु की एक एक जोड़ी फ्लाइटें कम हुई हैं.

दो घंटे 26 मिनट देर से आयी बेंगलूरु वाली फ्लाइट

पटना . धुंध और खराब मौसम का हल्का असर बुधवार को भी पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर दिखा. इंडिगो की बेंगलुरू वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से दो घंटे 26 मिनट की देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई और लगभग उतने ही देरी से उड़ी भी. इसकी वजह बेंगलुरू का खराब मौसम रही. इसकी वजह से इस विमान से पटना से बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को इसका लंबा इंतजार करना पड़ा और वे परेशान रहे. अन्य चार विमान भी देर से आये गये. हालांकि उनकी देरी एक घंटा से कम रही.

जिले के तीन अनुमंडलों में कंबल वितरण शुरू हुआ

पटना में प्रशासन की ओर से कंबलों की खरीदारी की गयी है. खरीदारी अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से की गयी है. तीन अनुमंडलों पटना सिटी, बाढ़ और मसौढ़ी में इसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही पटना शहरी क्षेत्र में भी कंबल का वितरण होगा.

Next Article

Exit mobile version