Loading election data...

पटना में ठंड की मार: ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक के 59 मरीज भर्ती, कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे

Bihar Weather News: बिहार में ठंड के तेवर बढ़ गये हैं. राजधानी पटना समेत कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी है. वहीं ठंड के तेवर बढ़े तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. ब्रेन हेमरेज के 40 तो हार्ट अटैक के 19 मरीज भर्ती हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2024 8:45 AM

पटना समेत बिहार में ठंड के तेवर अब कड़े हो चुके हैं. कड़ाके की ठंड ने बुजुर्गों और बच्चों की परेशानी बढ़ा दी है. बुजुर्ग ब्रेन हेमरेज, चेस्ट पेन, सांस फूलने, तो बच्चे कोल्ड अटैक, इसमें खासकर कोल्ड डायरिया, सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित हाे रहे हैं. पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस), पीएमसीएच में ब्रेन हेमरेज मरीजों से आइसीयू समेत अन्य बेड फुल हो चुके हैं. आइजीआइएमएस और पीएमसीएच में ब्रेन हेमरेज के 40 मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें आइजीआइएमएस के आइसीयू में 30 में से 24 बेड पर ब्रेन हेमरेज के मरीज, जबकि छह पर अन्य विभागों के मरीज हैं. इसी तरह से पीएमसीएच में 16 मरीज ब्रेन हेमरेज के भर्ती हैं. दूसरी ओर शहर के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में 19 मरीज ऐसे भर्ती हैं, जो हार्ट अटैक से पीड़ित हैं. इनका इलाज चल रहा है.

कोल्ड डायरिया की चपेट में आ रहे बच्चे

सर्दी के सितम में बच्चे भी लगातार प्रभावित हो रहे हैं. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस के साथ गार्डिनर रोड अस्पताल में बच्चे कोल्ड डायरिया से पीड़ित होकर आ रहे हैं. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस के ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों की संख्या में 150 से 180 बच्चे कोल्ड डायरिया की चपेट में आने के बाद अस्पताल आ रहे हैं. इन दोनों अस्पतालों में करीब 40 बच्चे भर्ती हैं. इसके अलावा गार्डिनर रोड अस्पताल में प्रतिदिन तीन से पांच बच्चे आ रहे हैं. यह बीमारी बच्चों में पांच से सात दिन तक जकड़ रही है. रोजाना दो से अधिक बच्चे भर्ती हो रहे हैं.

रोजाना 10 से 12 मरीज ब्रेन हेमरेज के आ रहे

आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल के मुताबिक, प्रतिदिन ब्रेन हेमरेज के 10 से 12 मरीज भर्ती होने के लिए आ रहे हैं. लेकिन, सभी को भर्ती करना संभव नहीं हो रहा है. उन्हीं को भर्ती करना संभव हो रहा है जिनको आइसीयू और एचडीयू की जरूरत नहीं है. बाकी मरीजों को अन्यत्र रेफर करना पड़ रहा है. उन्हाेंने कहा कि इस मौसम में बुजुर्गों को ब्रेन हेमरेज और चेस्ट पेन से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. कमोबेश यही स्थिति पीएमसीएच की भी है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड अब और बढ़ेगी, बांका का पारा @4.9 डिग्री, इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति..
कोल्ड डायरिया के लक्षण

उलटी, दस्त, बुखार, बलगम वाली खांसी, ठंड लगना, सांस लेने में तकलीफ

ऐसे करें बचाव

बच्चों को गुनगुना और तरल पदार्थ खिलाएं. मूंग दाल की खिचड़ी, दही सिर्फ दिन में फायदेमंद है, ओआरएस का घोल पिलाएं, ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचें.

Also Read: Patna Weather PHOTOS: पटना में श्रीनगर और देहरादून से भी अधिक ठंड, 4 साल का टूटा रिकॉर्ड
बीपी व शुगर वाले बरतें अधिक सर्तकता

आइजीआइसी के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ कुमार ने बताया कि बीपी व शुगर वाले मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऐसे मरीज धूप होने के बाद ही घर से निकलें, नियमित दवा का सेवन करें. ठंड में बीपी बढ़ जाता है. ऐसे में धड़कन बढ़ जाती है. हृदयाघात, पक्षाघात का खतरा बढ़ जाता है. धूप निकलने के बाद ही टहलें. नियमित शुगर व बीपी की जांच कराएं. चिकित्सकों के संपर्क में रहें.

बिहार में 5 डिग्री से भी नीचे गिरा पारा

बता दें कि शनिवार को पटना सहित कुछ इलाकों में सीवियर कोल्ड डे और दक्षिण- पश्चिम बिहार के बक्सर में सीवियर कोल्ड डे और भोजपुर ,रोहतास,भभुआ व औरंगाबाद में कड़ाके की ठंड रही. पटना में श्रीनगर और देहरादून से भी अधिक ठंड पड़ी है. कभी गया तो कभी बांका का तापमान 5 डिग्री से नीचे गिरा है .ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version