पटना को मिलेगी बड़ी सौगात, नीतीश कुमार का ड्रिम प्रोजेक्ट जून तक हो जाएगा तैयार, जानिए पूरी बात

हड़ताली मोड़ के समीप बनने वाले लोहिया पथ चक्र का निर्माण इसी साल जून तक पूरा हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 7:37 AM

हड़ताली मोड़ के समीप बनने वाले लोहिया पथ चक्र का निर्माण इसी साल जून तक पूरा हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण है. विशेषज्ञों से राय लेकर इस पर काम किया जा रहा है. इसका निर्माण होने पर शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के आपस में जुड़ने से लोगों के लिए आवागमन आसान होगा. उन्होंने कहा कि भूमिगत केबल, ड्रेनेज सहित अन्य जरूरी कार्यों को बेहतर ढंग से कराएं. लोहिया पथ चक्र जब बन कर तैयार हो जायेगा तो बाहर से लोग इसे देखने आयेंगे.

तेजी से चल रहा लोहिया चक्र पथ का काम

निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने लोहिया पथ चक प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यतेजी से चल रहा है और जून तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने डायग्राम के माध्यम से निर्माण कार्य, कनेक्टिविटी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. चार लेन का अंडरपास स्वैप ग्रेड से अलग यू-टर्न और मल्टी सेक्शनल इंटरचेंज तकनीक पर आधारित कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी और अभियंता उपस्थित थे.

चार दिशाओं से होगी इंट्री

लोहिया पथ चक्र में बोरिंग कैनाल रोड, दारोगा राय पथ, विश्वेश्वरैया भवन और बिहार संग्रहालय से लोग इंट्री कर सकेंगे और स्वैप तकनीक से अपनी लेन बदल सकते हैं. इस प्रोजेक्ट में बिहार संग्रहालय से नेहरू पथ पर अटल पथ तक बनाये जा रहे फ्लाइ ओवर से भी ट्रैफिक आसान होगा.

बोरिंग कैनाल रोड में बन रहा अंडरपास

सीएम ने दारोगा राय पथ पर मछली मार्केट के पास नेहरू पथ पर एक फ्लाइ ओवर और एक अंडरपास के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने बोरिंग कैनाल रोड से सहदेव महतो मार्ग के पास मोहिनी मोड़ से शुरू होकर बनने वाले अंडरपास को भी देखा. यह बोरिंग कैनाल रोड से होते हुए दारोगा राय पथ पर आर ब्लॉक की ओर जानेवाले ट्रैफिक को कम करेगा.

Next Article

Exit mobile version