22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna: सीएम आवास के पास आत्मदाह करने पहुंची महिला, जमीन विवाद में मदद नहीं मिलने से थी परेशान

Patna: देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के दिन एक महिला बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास के पास आत्महाद करने पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि सचिवालय थाने के आइपीएस मेस के आगे सीएम हाउस के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में एक महिला अपने दो अन्य परिजनों के साथ आत्मदाह करने पहुंची.

Patna: देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के दिन एक महिला बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास के पास आत्महाद करने पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि सचिवालय थाने के आइपीएस मेस के आगे सीएम हाउस के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में एक महिला अपने दो अन्य परिजनों के साथ आत्मदाह करने पहुंची. हालांकि, सचिवालय थाने की पुलिस ने तुरंत ही तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया और थाना लेकर आयी. महिला मंजू देवी सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के बलिगढ़ गांव के वार्ड दो की रहने वाली है. बाद में बातचीत करने और समझाने बुझाने के बाद महिला मंजू देवी व उसके दो परिजनों को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है.

Also Read: पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर हुई फायरिंग, एक छात्र की मौत, मूकदर्शक बनी रही बिहार पुलिस

सचिवालय थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि महिला आत्मदाह करने नहीं आयी थी, बल्कि अपनी समस्या का निबटारा करने के लिए वहां गयी थी.हमने उसे अपनी समस्या सीएम के जनता दरबार में रखने की सलाह दी है. साथ ही, वर्तमान में जरूरी मदद भी की है. महिला ने भरोसा दिलाया है कि वो आत्महत्या जैसी गलत हरतक नहीं करेगी.

Also Read: पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के नाम पर हुड़दंग, आनंदपुरी में फायरिंग में दो नाबालिग को लगी गोली

महिला ने जानकारी दी है कि उसके पति महेंद्र चौधरी चार भाई हैं और सभी को बासगित जमीन मिली हुई है. उन लोगों के पास बंदोबस्ती के कागजात भी है. उसके पति बीमार थे, तो वह उनके इलाज कराने के लिए मायके गयी और जब लौटी, तो पाया कि उसकी जमीन और मकान में पति के ही अन्य भाइयों ने कब्जा कर लिया है. इस बात की शिकायत उसने अंचल के साथ ही थाने में की लेकिन कोई मदद नहीं मिली. रून्नीसैदपुर पुलिस ने ही उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा होने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें