बिहार: गंगा नदी (Ganga River) में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि वैशाली जिले में गंगा नदी में नहानी के दौरान स्टंट करना महंगा पड़ा गया. पटना से करीब 25 युवकों का झुंड रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 6 के साथ नहाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दो युवक पुल के ऊपर से गंगा नदी में छलांग लगा दी. ऊंचाई से कूदने के कारण युवक नीचे गहराई में फंस गये. इससे उनकी डूबने से मौत हो गयी. इस घटना को वहां मौजूद कई लोगों ने देखा. इसके बाद आनन-फानन में एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को बुलाया गया.
युवकों के डूबने की सूचना तुरंत लोगों ने रुस्तपुर ओपी के थानाध्यक्ष को दी. उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. टीम तुरंत मौके पर पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि ऊंचाई से कूदने के कारण युवक करीब 20 फीट की गहराई में फंस गए थे. उन्हें निकालने में टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. युवकों के डूबने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे इक्कठा हो गये. दोनों के शव को पटना के पीएमसीएच बेज दिया गया है.
Also Read: लालू यादव बेटे तेजस्वी के साथ पोती से मिलने पहुंचे अस्पताल, गोद में लेकर कहा…
रुस्तमपुर ओपी थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि घटना की जानकारी होते के साथ एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. गंगा में डूबने वाले दोनों युवक पटना के ही हैं. घटना में डूबे प्रियांशु कुमार की मौत हो गयी थी. जबकि, टीम ने निशांत कुमार को अचेतावस्था में गंगा से निकाला. हालांकि, अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गयी. प्रियांशु एक न्यू बस स्टैंड बैरिया के पास का रहने वाला था. वहीं, निशांत उसका दोस्त पटना के भूतनाथ में रहता था. घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गयी है. साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.