CBSE 10th Result 2021 : सीबीएसइ 10वीं में 7वें नंबर पर पहुंचा पटना जोन, बिहार में 99.59% पास
सीबीएसइ 10वीं के रिजल्ट में पटना जोन (बिहार-झारखंड) के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल पटना जोन टॉप -10 में जगह बनाने में सफल रहा. इस जोन के 99.66% परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
पटना. सीबीएसइ 10वीं के रिजल्ट में पटना जोन (बिहार-झारखंड) के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल पटना जोन टॉप -10 में जगह बनाने में सफल रहा. इस जोन के 99.66% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, बिहार में 99.59% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. 99.53% छात्र व 99.71% छात्राएं सफल रही हैं.
लिटरा वैली, स्कूल की शांभवी श्री, शाश्वत सुमन, अभिनव आयुष, विनायक राज वर्मा, ख्याति सिन्हा, पीयूष राज, अंशिका राज, प्राकेत प्रिया, शिवांगी श्रेया, दुर्गेश तिवारी, मंयक मोदी, अनुभूति सिंह, कलश प्रत्यय, निहाल सिंह, रित्विक रवि, श्लोक शंकर और स्नेहा सिंह 99.8%अंक के साथ पटना में टॉपर रहे.
वहीं, संत माइकल हाइस्कूल के केतन कुमार व नोट्रडेम एकेडमी की समृद्धि मिश्रा 99.4% अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. पटना सेंट्रल स्कूल के गौरव राज 99.2% अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. कुल 16 जोन में पटना जोन सातवें स्थान पर रहा है.
पिछले साल की तुलना में पटना जोन तीन पायदान ऊपर चढ़ा है. 2020 में पटना जोन से 90.69% स्टूडेंट्स सफल हुए थे और पटना जोन 10वें स्थान पर रहा था. 2019 में भी पटना जोन सातवें स्थान पर रहा था. साथ ही पटना जोन के कुल उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत भी बेहतर था. साल 2019 में 91.86% और 2018 में 87.03% विद्यार्थी सफल हुए थे. इस बार 2020 की तुलना में रिजल्ट में 8.97% की बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली, नोएडा, भोपाल, देहरादून से आगे रहा पटना
दरअसल, सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट में पटना जोन इस बार 14वें पायदान पर रहा था, जबकि 10वीं के रिजल्ट में यह सातवें स्थान पर है. पटना जोन के विद्यार्थियों का प्रदर्शन दिल्ली इस्ट, दिल्ली वेस्ट, प्रयागराज, गुवाहाटी, नोएडा व देहरादून जोन के विद्यार्थियों से बेहतर रहा है. इस बार पटना जोन से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,37,868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
इनमें 2,37,061 सफल हुए. इनमें बिहार से 1,67,790 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 1,67,114 परीक्षार्थी सफल हुए. बिहार का पास प्रतिशत 99.6 रहा, जबकि झारखंड का पास प्रतिशत 99.81 रहा है. झारखंड से 70,078 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 69,947 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं.
Posted by Ashish Jha