Loading election data...

Happy New year 2023:नए साल के स्वागत के लिए पटना-जू व इको पार्क को किया जा रहा तैयार, कराएं एडवांस बुकिंग

New Year Celebration 2023: नये साल 2023 के स्वागत के लिए बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न पार्कों में अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इस बार बार नया साल रविवार को पड़ रहा है. इस वजह से पटना के विभिन्न पार्कों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 12:26 AM

ECO Park and patna zoo: साल 2022 की विदाई और नये साल 2023 के स्वागत के लिए बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न पार्कों में अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इस बार बार नया साल रविवार को पड़ रहा है. इस वजह से पटना के विभिन्न पार्कों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. इसके मद्देनजर पटना जू और इको पार्क में अभी से ही विशेष तैयारियां की जा रही है.

इको पार्क में सात अतिरिक्त काउंटर लगाये जाएंगे

नये साल के स्वागत के लिए पटना के मशहूर इको पार्क को अभी से ही सजाया-धजाया जा रहा है. इस बार उम्मीद है कि पार्क में 50 हजार लोग आयेंगे. इसके मद्देनजर इको पार्क में एक जनवरी को सात अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये जायेंगे. पार्क में पहले से तीन काउंटर हैं और एक जनवरी को 10 काउंटर होंगे. सिर्फ इस दिन के लिए टिकट की कीमत 25 रुपये और 50 रुपये होंगे. बता दें कि साल 2019 में 43000 लोग यहां नया साल मनाने आये थे.

पटना जू को भी दिया जा रहा अनोखा रूप

नव वर्ष 2023 (Happy New Year 2023 ) मनाने के लिए पटना जू (Patna Zoo) को भी विशेष तौर पर सजाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां जल्द ही अग्रिम बुकिंग (Advance Booking) काउंटर भी शुरू कर दिया जाएगा. नववर्ष पर एक जनवरी के लिए पटना जू (Sanjay Gandhi Botanichal Garden) के गेट संख्या-एक व दो के काउंटर से टिकट की बुकिंग करा सकेंगे. विजिटर्स के लिए खासा इंतजाम किये जा रहे हैं. जू में दर्शक न सिर्फ नए पुराने जानवरों काे देख पाएंगे खास जानवारों को भी देख सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version