PHOTOS: पटना जू में कंबल से गर्मी लेते अजगर व चिम्पांजी, बाघ को मिला हीटर, देखें ठंड से कैसे पा रहे राहत
बिहार में मौसम(Bihar Weather) की मार से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी तबाह हैं. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में वन्यजीवों को इस कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. आप भी देखें फोटो...
पटना में ठंड बढ़ी तो चिड़ियाघर के जीवों को गर्माहट देने के लिए खास इंतजाम इस बार भी किये गये. जीवों को विशेष मोटे काले कंबल दिये गये. जिससे उन्हें ठंड में राहत मिल रही है. ये कंबल बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी मॉल से खरीदे गए हैं.
अजगर हो या चिम्पांजी, उन्हें इस बार कंबल दिया गया है ताकि वो ठंड से राहत पा सकें. खादी मॉल के प्रबंधक रमेश चौधरी ने बताया कि बिहार के रोहतास के कंबल बुनकर संस्थान से ये कंबल तैयार करवाया गया है. इसकी खासियत भी उन्होंने बताई.
यह कंबल थोड़ा खुरदरा होता है लेकिन काफी गर्मी प्रदान करने वाला है. शहर में रहने वाले लोग इस तरह के खुरदरे कंबल का उपयोग पसंद नहीं करते लेकिन ये मोटा कंबल इस कड़ाके की ठंड में काफी राहत देता है और जीव जन्तुओं को ये राहत दे रहा है.
बता दें कि सूबे के पर्यावरण वन और जलवायु संरक्षण मंत्री तेज प्रताप यादव के निर्देश पर पटना चिड़ियाघर के जीव जन्तुओं को खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड के मोटे कंबल खरीदकर दिये गये हैं.
उद्यान प्रशासन की ओर से जानवरों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. जानवरों की देखभाल और उनके खान-पान का विशेष ख्याल रखा गया है.बाघ के लिए नाइट हाउस में हीटर लगाए गये हैं. शेर, तेंदुआ, भालू और बिल्ली के नाइट हाउस में भी हीटर लगाए गये हैं.
धूप निकलने के बाद बाघों का झुंड बाहर निकलता है. संगीता बाघिन अपने 7 महीने के शावक विक्रम, मगध और केसरी व रानी के साथ धूप का आनंद लेती दिखती है.
बिहार के पर्यावरण वन और जलवायु संरक्षण मंत्री तेज प्रताप यादव भी पटना जू अक्सर आते रहे हैं. उन्होंने इस ठंड में जीव जन्तुओं को राहत देने के लिए विशेष निर्देश दिये हैं.