पटना से भागलपुर होकर देवघर तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन, सुल्तानगंज में जल भरने का भी मिलेगा समय

Patna Deoghar Vande Bharat Train: पटना से भागलपुर होकर देवघर तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन से श्रद्धालु एक ही दिन में पटना से देवघर आकर पूजा पाठ करके उसी दिन पटना भी वापस लौट सकेंगे. जानिए क्या है तैयारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 21, 2024 5:04 PM

पटना से देवघर के बीच वंदे भारत ट्रेन (patna deoghar vande bharat express) चलेगी. देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा करने वालों के लिए यह ट्रेन विशेष रूप से सुविधाजनक होगी. इस ट्रेन का शेड्यूल, स्टॉपेज और रूट खासकर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए तैयार किया गया है. इस ट्रेन को भागलपुर होकर चलाया जाएगा और देवघर जाकर पूजा करने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज में गंगाजल भरकर देवघर की यात्रा तो कर ही सकेंगे साथ ही साथ पूजापाठ करने के बाद इसी ट्रेन से वापस भी लौट सकेंगे. भागलपुर के डीएम ने इस ट्रेन को लेकर जानकारी दी है और बताया है कि इस ट्रेन को चलाने की तैयारी चल रही है.

सुल्तानगंज स्टेशन पर 30 मिनट का होगा ठहराव

विक्रमशिला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भागलपुर के डीएम ने इस ट्रेन के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. रेलवे मंत्रालय, मालदा डिवीजन और बिहार सरकार के पर्यटन विभाग को इसे लेकर प्रस्ताव भेज दिया गया है. डीएम ने बताया कि यह वंदे भारत ट्रेन सुबह पटना से खुलेगी और सुल्तानगंज में इस ट्रेन का ठहराव 30 मिनट का होगा. यहां आधा घंटे का ठहराव देने का उद्देश्य यह है कि बाबाधाम जाकर पूजा करने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज स्टेशन पर उतरकर गंगाजल भर सकें और साथ लेकर ट्रेन में सफर कर सकें.

ALSO READ: Kumbh Mela Special Train: पटना से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी से चलेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें, जानें कौन सी ट्रेन कब चलेगी

देवघर से उसी दिन वापस लौट सकेंगे श्रद्धालु

सुल्तानगंज से खुलने के बाद यह ट्रेन भागलपुर रूट होकर देवघर के लिए रवाना हो जाएगी. देवघर में यह ट्रेन तीन घंटे के बाद फिर से वापसी करेगी. यानी सुल्तानगंज से आए श्रद्धालु देवघर में तीन घंटे के अंदर बाबा मंदिर में पूजा पाठ करके वापस इसी ट्रेन से लौट भी सकेंगे. यानी सुबह पटना से रवाना होकर कोई भी यात्री उसी दिन देवघर भी आएंगे और पूजापाठ करे उसी ट्रेन से उस दिन ही वापस भी पटना लौट जाएंगे.

सुल्तानगंज में यार्ड बनाने की तैयारी, सामने आ रही अड़चन

भागलपुर के डीएम ने बताया कि इसमें जो समस्या सामने आ रही है वो सुल्तानगंज में यार्ड के अभाव की है. बताते चलें कि इस ट्रेन के चालू होने से बाबाधाम जाने में श्रद्धालुओं को विशेष सहूलियत होगी. गौरतलब है कि भागलपुर को एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात पहले मिल चुकी है. भागलपुर-हावड़ा के बीच अभी वंदे भारत ट्रेन चल रही है. इस ट्रेन के चालू होने के बाद भागलपुर के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी.

Next Article

Exit mobile version