बेऊर व गर्दनीबाग में कटी सड़कों की सात दिनों में हो मरम्मत

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने गुरुवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा की और निर्देश दिये कि सीवरेज पाइप लाइन विस्तार व अन्य काम जल्द पूरे किये जाएं.

By Pritish Sahay | February 28, 2020 8:33 AM

पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने गुरुवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा की और निर्देश दिये कि सीवरेज पाइप लाइन विस्तार व अन्य काम जल्द पूरे किये जाएं. उन्होंने बुडको को निर्देश दिया कि अधिकारी इस बात का ख्याल रखें कि एजेंसी के कामों से आम लोगों को परेशानी नहीं हो. अगर सड़क काटने के बाद समय से उसे बनाया नहीं जाता तो एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. सचिव ने 31 मार्च तक सड़क के सभी काम पूरा करने के निर्देश दिये.

साथ ही कहा कि बेऊर और गर्दनीबाग में कटे हुए सड़क का काम सात दिनों के अंदर पूरा किया जाये. सचिव ने बुडको एमडी रमन कुमार को निर्देश दिया कि दो मार्च को बैठक कर जल्द से जल्द एनओसी की समस्या का निदान निकालें. बैठक में निर्णय हुआ कि मार्च महीने तक अधिक से अधिक योजना राशि खर्च की जाये. 10 दिनों के भीतर सभी बकाये का भुगतान हो. करमलीचक नेटवर्क कार्य में 31 मार्च तक रोड नेटवर्क का काम पूरा किया जाये.

बैठक में सैदपुर प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी ने बताया कि 75 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क नमामि गंगे के तहत पूरा हो गया है. बैठक में बुडको एमडी से लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा आदि मौजूद थे. बैठक में अधिकारियों ने मनेर एवं बख्तियारपुर में जमीन संबंधी समस्या के जल्द निदान निकालने को कहा.

Next Article

Exit mobile version