10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में 1.01 लाख नये वोटर बढ़े

चुनाव आयोग के निर्देश पर पहली जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पटना जिले में एक साल में कुल 1.01 लाख नये वोटर बढ़े हैं

– सूची के अनुसार 292 सर्विस वोटर घटे -सात जनवरी 2025 को वोटर लिस्ट का हुआ अंतिम प्रकाशन संवाददाता, पटना चुनाव आयोग के निर्देश पर पहली जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पटना जिले में एक साल में कुल 1.01 लाख नये वोटर बढ़े हैं. जिले में 18 से 19 साल के युवा वोटरों की संख्या 47,075 है. वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले के सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 50 लाख तीन हजार 61 है. जबकि 22 जनवरी 2024 को वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में वोटरों की कुल संख्या 49 लाख 1306 थी. इस प्रकार लगभग एक साल में जिले में वोटरों की संख्या में 1,01,755 की वृद्धि हुई है. जिले में पुरुष वोटरों की संख्या 26,31,259, महिला वोटरों की संख्या 23,71,635, थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 167, सर्विस वोटरों की संख्या 12541 है. जिले का सेक्स रेशियो 901 है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले में वोटरों की संख्या में अच्छी वृद्धि पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने अर्हता प्राप्त सभी छूटे हुए लोगों से वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने व निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया है. चार माह में 40,407 नये वोटर बढ़े जिले में 29 अक्तूबर 2024 को वोटर लिस्ट के प्रारूप प्रकाशन से लेकर सात जनवरी 2025 को वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन की अवधि में 40407 नये वोटर बढ़े. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की अवधि में 29 अक्तूबर 2024 को प्रारूप प्रकाशन के पश्चात वोटर लिस्ट में 64 हजार 749 वोटरों का नाम जोड़ा गया है. इस अवधि में 24 हजार 342 वोटरों का नाम नियमानुसार हटाया गया. इस प्रकार से निर्धारित अवधि में वोटरों की संख्या में 40 हजार 407 बढ़ोतरी हुई है. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में पिछले साल दो नवंबर, तीन नवंबर, 23 नवंबर व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस के तहत नाम जुड़वाने, हटाने, पता परिवर्तन आदि के लिए आवेदन लिये गये थे. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्तूबर को अर्हता तिथि है. अंतिम वोटर लिस्ट के अनुसार जिले में पुरुष वोटरों की संख्या में 54,753, महिला वोटरों की संख्या में 47,008 वृद्धि हुई है. आयु वर्ग के वोटर उम्र- वोटर 18 से 19- 47,075 20 से 29- 79,856 30 से 39- 12,22,468 40 से 49- 11,58,224 50 से 59- 8,21,868 60 से 69- 5,21,370 80 से ऊपर- 1,33,514

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें