1.14 लाख शिक्षकों को 20 को मिलेगा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी मंत्री पटना जिले से सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करके काउंसलिंग पूरी करने वाले 200 निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 12:50 AM

संवाददाता,पटना

प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी मंत्री पटना जिले से सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करके काउंसलिंग पूरी करने वाले 200 निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. यह राज्य स्तरीय मुख्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह 20 नवंबर को अधिवेशन भवन में आयोजित होगा. सूबे भर में 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. शिक्षा विभाग के प्राथमिक निदेशक पंकज कुमार ने इस आशय की आधिकारिक जानकारी शुक्रवार को साझा कर दी है.

शिक्षा विभाग के आधिकारिक पत्र में बताया गया है कि गया,भोजपुर और कैमूर में विधानसभा उप चुनाव प्रक्रिया जारी है. सीतामढ़ी,शिवहर ,वैशाली एवं मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य के निर्वाचन शुरू है. ऐसे में इन जिलों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. लिहाजा इन सातों जिलों में निकाय शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बाद में बांटे जायेंगे. विभाग के अनुसार बेशक स्थानीय निकाय के शिक्षकों को उनकी तरफ से सक्षमता परीक्षा के लिए भरे गये आवेदन में दिये गये विकल्प के अनुसार उन्हें जिले आवंटित किये गये हैं, लेकिन इन शिक्षकों को पहले से पदस्थापित जिला से ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे.

जिला स्तर पर शेष 30 जिला मुख्यालयों पर न्यूनतम 200-200 नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारियों की तरफ से बांटे जायेंगे. प्रमंडलीय मुख्यालय के जिलों में जिला पदाधिकारी नियुक्ति पत्र समारोह में प्रमंडलीय आयुक्त को भी बुला सकते हैं. शेष सभी शिक्षकों को प्रखंड मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग पूरी करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को उपलब्ध कराने वाले नियुक्ति पत्र की पीडीएफ डीइओ के डिजिटल सिग्नेचर के साथ उपलब्ध करायी जायेगी.

जिला और प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह राज्य स्तरीय समारोह के बाद शुरू किये जायेंगे, ताकि वह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ सकें. नियुक्ति पत्र केवल उन्हीं निकाय शिक्षकों को बांटे जायेंगे, जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास करके उसकी काउंसलिंंग प्रक्रिया भी पूरी कर ली हो. बता दें कि 48 हजार ऐसे नियोजित शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद काउंसलिंग में अभी तक असफल रहे हैं, उन्हें उसकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version