बिहार : छेड़खानी के आरोपित 10 अमीनों की जायेगी नौकरी

दोबारा लॉकडाउन के कारण शास्त्रीनगर स्थित सर्वे कार्यालय में चल रहे अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो आदि के योगदान की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2020 6:47 AM

पटना : दोबारा लॉकडाउन के कारण शास्त्रीनगर स्थित सर्वे कार्यालय में चल रहे अमीन, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो आदि के योगदान की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार 275 में से 215 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के योगदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी़ वहीं , 550 में से 315 कानूनगों योगदान कर चुके हैं, लेकिन लगभग पांच हजार नवनियुक्त अमीनों के योगदान का मामला फंस गया है़ इधर, निदेशालय की ओर दी गयी जानकारी के अनुसार छेड़छाड़ के आरोपित दस अमीनों की नौकरी भी जायेगी़

प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ इधर, दस जुलाई की तारीख बीतने के बाद भी 27 जून को किये गये 43 प्रभारी अंचल पदाधिकारियों को उनके मूल विभाग में भेजने और 255 प्रभारी अंचल पदाधिकारियों व अंचल पदाधिकारियों के तबादले 30 जून को, 77 प्रभारी व अंचल पदाधिकारियों व 27 भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं के तबादले पर संशय की स्थिति बनी हुई है़ मुख्य सचिव स्तर पर स्थानांतरण पर रोक लगाने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कोई नया आदेश जारी नहीं किया है.

सूत्रों के अनुसार एक- दो दिनों में सीएम स्तर से निर्देश के बाद तबादले में नियम सुधार पर फिर से नया आदेश जारी किया जायेगा़ लॉकडाउन का असर दाखिल खारिज के आवेदनों को निबटाने पर भी पड़ रहा है़ सोमवार को राज्य के सभी अंचलों में दाखिल- खारिज के कुल 32 लाख 74 हजार सात सौ 80 आवेदन ऑनलाइन दिये गये हैं.इनमें 16 लाख आठ हजार नौ सौ 91 आवेदनों को निबटाया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version