10 के आश्रितों को मिली अनुकंपा पर नियुक्ति

डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 11:49 PM

संवाददाता, पटना

डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्थापना एवं अनुकंपा समिति की बैठक हुई. पूरी तरह विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा कुल 92 सरकारी कर्मियों को सेवा संबंधी विभिन्न लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसमें 10 मृत कर्मियों के आश्रितों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 82 कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ प्रदान करने, संविदा के आधार पर नियोजन करने तथा संविदा अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में कुल 14 मामलों को अनुकम्पा समिति के निर्णय के लिए रखा गया था. चार मामलों में त्रुटि निराकरण कर अगली बैठक में उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक में कर्मियों को एसीपी/एमएसीपी प्रदान करने के बारे में विचार किया गया. सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों के आलोक में 60 कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसमें 34 लिपिक, 11 कार्यालय परिचारी तथा 15 कोषागार डाटा इन्ट्री ऑपरेटर हैं. इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों का संविदा के आधार पर नियोजन एवं 14 कर्मियों की संविदा अवधि का विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version