पहली बार पीएमसीएच सहित 10 जिला अस्पतालों को मिली डीएनबी की मान्यता

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) सहित राज्य के 10 जिला अस्पतालों को डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की मान्यता मिल गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:43 AM

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में मिली बड़ी सफलता संवाददाता,पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) सहित राज्य के 10 जिला अस्पतालों को डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की मान्यता मिल गयी है. अब यहां पर मेडिकल कोर्स की स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर मान्यता दी गयी है. राज्य के 10 जिला अस्पतालों में दो वर्षीय (डिप्लोमा) एवं तीन वर्षीय ( डिग्री ) कोर्स के लिए कुल तैंतीस नयी सीटों की मान्यता मिली है. डीएनबी कार्यक्रम के राज्य सलाहकार प्रभाकर सिन्हा ने बताया वर्तमान में राज्य के सभी नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में विभिन्न विभागों में डीएनबी तथा सुपर स्पेशियलिटी कोर्स में मान्यता को लेकर प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पीएमसीएच सहित जिला अस्पतालों को डीएनबी की मान्यता मिल गयी है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में वर्तमान में न्यूरोलॉजी के लिए तीन तथा नेफ्रोलॉजी के लिए दो सीटें आवंटित की गयी हैं. सभी 38 जिलों के अस्पतालों को डीएनबी की मान्यताप्राप्त करने का लक्ष्य पूरा होता है , तो पीजी स्तर की सीटों की संख्या बढ़ कर 150 हो जायेगी. इन जिला अस्पतालों को मिली डीएनबी कोर्स की मान्यता राज्य सलाहकार प्रभाकर सिन्हा ने बताया अब तक राज्य के 10 जिला अस्पतालों को डीएनबी की मान्यता मिल चुकी है. इनमें बिहार मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (बिम्हास) को मनोरोग विज्ञान कोर्स में चार सीटों पर प्रशिक्षण चलाने की अनुमति मिली है. इसके अलावा समस्तीपुर सदर अस्पताल को पेडियाट्रिक्स के लिए दो सीटें, मोतिहारी सदर अस्पताल को गायनोकॉलोजी की दो और पीडियाट्रिक्स की चार सीटें , सीतामढ़ी जिला अस्पताल को पीडियाट्रिक्स में दो और एलएनजेपी हड्डी रोग अस्पताल, पटना जिला अस्पताल को चार सीट, रोहतास जिला अस्पताल को पेडियाट्रिक्स में दो, गोपालगंज जिला अस्पताल को पेडियाट्रिक्स में दो, आरा जिला अस्पताल को एनेस्थेसिआ मे दो, बेगूसराय जिला अस्पताल को भी एनेस्थीसिया में दो, नालंदा जिला अस्पताल को पेडियाट्रिक्स में दो और पीएमसीएच को न्यूरोलॉजी में तीन तथा नेफ्रोलॉजी में दो सीटें पर मान्यता मिली है. क्या होता है डीएनबी कोर्स डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड ) में डिग्री तीन वर्ष का, जबकि डिप्लोमा दो वर्ष का होता है. इसके शुरू होने से बिहार तथा बिहार से बाहर के एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्र जिला सदर अस्पतालों में पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ाई करने आयेंगे. उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की ओर से हर महीने अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा. बिहार राज्य के इन सर्विस मेडिकल ऑफिसर को डीएनबी करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार ने विशेष प्रावधान करते हुए उन्हें पढ़ाई की अवधि में पूर्ण वेतमान देने की घोषणा भी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version