फतुहा-दनियावां रेलखंड पर चोरी हुई तांबे के तार के साथ 10 चाेर गिरफ्तार

दानापुर रेल मंडल के फतुहा-दनियावां- बिहारशरीफ रेलमार्ग पर चंडी -नूरसराय के बीच रेलवे किमी संख्या 21/21से 22/03 तक बदमाशाें ने रेलवे के तांबे की चोरी कर ली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:17 AM

प्रतिनिधि, फतुहा

दानापुर रेल मंडल के फतुहा-दनियावां- बिहारशरीफ रेलमार्ग पर चंडी -नूरसराय के बीच रेलवे किमी संख्या 21/21से 22/03 तक बदमाशाें ने रेलवे के तांबे की चोरी कर ली थी. इस मामले में आरपीएफ की टीम ने 2642 किलो तार के साथ 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों को आरपीएफ फतुहा की टीम ने फतुहा, दनियावां, नालंदा समेत अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है.

तकनीकी सहायता से मिली सूचना के आधार पर फतुहा आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा द्वारा टीम बनायी गयी थी. टीम व टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि दनियावां बाजार हॉल्ट के समीप ओवरहेड काटने वाली टीम खड़ी है और कुछ लोग दोनों गाड़ी में बैठे हैं. संदेह होने पर आरपीएफ जवान पहुंचे तो सभी भागने लगे, जिन्हें पकड़ा गया. आरोपितों में नालंदा का खोरमपुर निवासी अजय प्रसाद, बड़की घोसी का संतोष पांडेय, मिथलेश कुमार उर्फ छोटू, कराय परसुराय का लखींद्र कुमार, वैशाली का शंभू प्रसाद सिंह, पटना का अशोक प्रसाद, लाल बाबू दास, सदर प्रसाद, मिथलेश कुमार, महेश कुमार उर्फ नेताजी शामिल हैं. इनके पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version