भूलियेगा नहीं, नौकरी हम ही दे रहे हैं, दस लाख देंगे,आगे भी देंगे : सीएम
भूलियेगा नहीं, नौकरी हम ही दे रहे हैं, दस लाख देंगे,आगे भी देंगे : सीएम
बांका और भागलपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित
पीएम मोदी की तारीफ की, लालू-राबड़ी के शाषण काल की याद दिलाते हुए कहा शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थेसंवाददाता,पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से कहा है कि दस लाख सरकारी नौकरी देने का उनका वादा पूरा होगा. चार लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है. एक लाख की प्रक्रिया आनगाेइंग है और तीन से चार लाख की प्रक्रिया शुरू हो रही है. बांका की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने वा वो अपना वादा पूरा करेंगे. इससे भी अधिक जरूरत के अनुसार नौकरियां दी जायेंगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो लोग कह रहा है कि नौकरी हमने दिया. मुख्यमंत्री ने राजद के दावे को खरिज करते हुए कहा कि उन लोगों ने कुछ नहीं किया. जो भी काम हुए, सभी हमलोगों ने किया है. चाहे नौकरी देने की बात हो या विकास की बात, सिर्फ हमलोगों ने काम किया है. प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हमलोगों के लिए नरेंद्र मोदी की ओर से भी मदद मिलता है. बिहार को मदद मिल रहा है.नीतीश कुमार ने कहा कि हमने दो बार उन लोगों को मौका दिया लेकिन वो गड़बड़ी करते रहे. इसलिए उन्हें बाहर कर दिया. उन्होंने दोहराया कि अब वो कहीं नहीं जायेंगे और भाजपा के ही साथ रहेंगे. सभा में उन्होने भीड़ से एनडीए उम्मीदवार गिरधारी यादव की जीत का संकल्प दिलाया. मंच पर सांसद संजय कुमार झा और भाजपा नेता रामनारायण मंडल भी मौजूद थे.मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी पर हमला करते हुए कहा कि पति पत्नी की सरकार में विकास के कोई काम नहीं हुए. लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे. सड़कें बदतर थी. अस्पतालों में एक महीने में 39 लोग आते थे. बजट का आकार 22 हजार करोड़ रुपये हुआ करता था. 2005 में जब हमलोग सरकार में आये तो सड़क,अस्पताल, स्कूलों की हालत सुधारने का काम किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब प्रति महीने 11 हजार से अधिक लोग आते हैं. बजट का आकार दो लाख 67 हजार करोड़ का हो गया है. बड़ी संख्या में लड़कियां पढ़ने लगी है. इससे राज्यका प्रजनन दर जो 2005 के पहले 4.3 था, वह करीब एक डेढ़ साल पहले घट कर 2.9 रह गया है. बिहार में देश में सबसे अधिक तीस हजार से भी ज्यादा महिलायें पुलिस में काम कर रही है. सरकारी नौँकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है.
पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार में मुझे तीन विभागों की जिम्मेवारी मिली हुई थी.