जमीन मिलने का इंतजार कर रहीं छह हजार करोड़ की 10 एनएच परियोजनाएं
राज्य में जमीन अधिग्रहण की परेशानी का सामना 10 एनएच परियोजनाएं कर रही हैं. इन परियोजनाओं की लंबाई करीब 226 किमी और अनुमानित लागत करीब 6400 करोड़ रुपये है.
4. एनएच-319ए, फोरलेन, चौसा-बक्सर बाइपास, लंबाई-20.91 किमी, लागत-1060.16 करोड़, निर्माण एजेंसी के चयन और छह मार्च 2024 को एग्रीमेंट के लिये पत्र जारी होने के बाद जमीन नहीं मिलने से काम शुरू नहीं हुआ.
5. एनएच-333ए, पेव्ड सोल्डर सहित दो लेन, कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवारा बाइपास का निर्माण, लंबाई-14.35 किमी, लागत-479.37 करोड़, निर्माण एजेंसी चयनित, 28 जून 2024 को एग्रीमेंट हुआ, जमीन नहीं मिलने से काम शुरू नहीं हुआ.6. एनएच-333सी, पेव्ड सोल्डर सहित दो लेन, सरवन-चकाई, लंबाई-15.97 किमी, लागत-110.38 करोड़, निर्माण एजेंसी चयनित, 29 नवंबर 2023 को एग्रीमेंट हुआ, फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं होने से निर्माण शुरू नहीं हुआ.
7. एनएच-133ई, पेव्ड सोल्डर सहित फोरलेन, भागलपुर-खरहरा गांव (ढाका मोड़), लंबाई-36.6 किमी, लागत-763.72 करोड़, 12 नवंबर 2024 को टेंडर खुलेगा, भागलपुर और बांका जिला में जमीन नहीं मिलने से टेंडर में एजेंसियां शामिल नहीं हो रहीं.8. एनएच-333ए, पेव्ड सोल्डर सहित दो लेन, शेखपुरा, जमुई और खैरा सहित सिकंदरा बाइपास, लंबाई-13.47 किमी, लागत-353 करोड़, जमीन नहीं मिलने से एक बार निर्माण एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया था, अब फिर से टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.
9. एनएच-333ए, पेव्ड सोल्डर सहित दो लेन, मांगोबंदर, केंदुआ, टोलेसोनो, झाझा, नरगंजो और भैराेगंज बाइपास निर्माण, लंबाई-41.27 किमी, लागत-746.73 करोड़, टेंडर खुलने की तिथि 12 नवंबर 2024 है, जमीन उपलब्ध नहीं होने से एजेंसियां टेंडर नहीं भर रही हैं.10. एनएच-227ए, पेव्ड सोल्डर सहित फोरलेन, उत्तर प्रदेश बार्डर के मेहरौना घाट से सीवान में बिहार बॉर्डर तक, लंबाई-40.84 किमी, लागत-1661.25 करोड़ रुपये, निर्माण एजेंसी चयनित, 24 मई 2024 को एग्रीमेंट हो चुका है, जमीन की अनुपलब्धता और फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं होने से काम शुरू नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है