पटना : बिहार में मंगलवार को भारी बारिश और वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गयी. इनमें बांका में चार, नालंदा में तीन, जमुई में दो और नवादा में एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हो गयी. बिहार में वज्रपात से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.
साथ ही उन्होंने कहा है कि बिहार में बारिश के कारण खराब हुए मौसम में वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
मालूम हो कि मौसम विभाग की चेतावनी और नेपाल के बराजों से पानी छोड़े जाने को लेकर गोपालगंज और सारण जिले समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. गंडक नदी में डिस्चार्ज बढ़ने को लेकर सारण तटबंध के अंदर बसे लोगों से बाढ़ राहत शिवर में आने की अपील की गयी थी.
जबरदस्त बारिश होने से धान के खेतों में पानी भर गया है. हाल ही में रोपनी कराये किसानों की चिंता बढ़ गयी है. ऐसे में चंवर इलाके से पानी निकालना भी बेहद जरूरी हो गया है. लगातार बारिश होने से नदी के जलस्तर में और वृद्धि कई इलाकों में हो गयी है. वहीं, नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.
Posted By : Kaushal Kishor