वाणसागर से 10 हजार क्यूसेक पानी मिलेगा
जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बारिश कम होने के कारण बिहार में पानी की कमी है.
संवाददाता,पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बारिश कम होने के कारण बिहार में पानी की कमी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गुरुवार को इसकी समीक्षा की गयी है और नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार की नहरों में वाणसागर और रिहंद से पानी मिलता है. बिहार सरकार ने पहल कर वाणसागर से बिहार को 10 हजार क्यूसेक पानी उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की है और रिहंद से 250 हजार क्यूसेक पानी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए बिहार के एक-एक अधिकारी को रिहंद और वाणसागर में तैनात किया गया है जिससे वहां पर पानी की मॉनीटरिंग की जा सके. जल संसाधन मंत्री शुक्रवार को विधानसभा में अजीत कुमार सिंह व अन्य सदस्यों द्वारा दिये गये ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि सोन नहर प्रणाली में वाणसागर और रिहंद नदी से पानी मिलता है. वाणसागर से पानी को लेकर 1973 में किये गये समझौते के अनुसार मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार को पानी मिलता है. इसके अनुसार बाणसागर में जब जलस्तर 836 फुट से ऊपर हो जाता है तभी वहां से पानी छोड़ा जाता है. रिहंद नदी से पानी मिलने में दिक्कत हो रही है. किसानों को अब 14 घंटे मिलेगी बिजली : बिजेंद्र विस में अजीत कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों को अब आठ घंटे की जगह पर 14 घंटे बिजली देने का आदेश जारी कर दिया है. किसानों को सिंचाई के लिए सुबह पांच बजे से लेकर शाम सात बजे तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है. श्री सिंह ने वर्षा कम होने से सुखाड़ की स्थिति में किसानों के हित व धान की रोपनी को ध्यान में रखते हुए बक्सर सहित समूचे राज्य में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति और नहरों के अंतिम छोर तक पानी आपूर्ति करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है