बिहार में उद्योग लगाने एक साल के अंदर 10 हजार एकड़ दी जायेगी जमीन: सम्राट चौधरी
बिजनेस कनेक्ट 2024 (बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट) को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में निवेश के लिए भरपूर जमीन,पानी और कुशल आबादी (श्रमिक) है.
– निवेशक बिहार में करें निवेश , पूरी सरकार आपके साथ: विजय सिन्हा
– बिहार के मजदूर प्रोफेशनल के साथ इमोशनल भी: संतोष कुमार सिंह
संवाददाता,पटना
बिजनेस कनेक्ट 2024 (बिहार ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट) को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में निवेश के लिए भरपूर जमीन,पानी और कुशल आबादी (श्रमिक) है. निवेशकों को उद्योग लगाने भूमि की कमी नहीं होने दी जायेगी. औद्योगिक जरूरतों की पूरा करने अगले एक साल में 10 हजार एकड़ भूमि और उपलब्ध करा दी जायेगी. अभी उद्योगों के लिए आठ हजार एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा रही है.उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि सोनपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जायेगा. यहां औद्योगिक हब/ कॉरिडोर विकसित किया जायेगा. केंद्र ओर राज्य सरकार सरकार पूरी ताकत से बिहार के औद्योगिक विकास में लगी है. निवेशकों से उन्होंने आग्रह किया कि वह यहां निश्चिंत होकर निवेश करें. प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर पड़ा काम हुआ है. जोर देकर कहा कि पानी प्रबंधन के जरिये बाढ़ आदि की दिक्कत से समाधान पाया जा रहा है. इसमें बाढ़ से निजात के लिए पांच बड़े हाइडेम बनाये जा रहे हैं. कहा कि बैजनाथ धाम से लेकर नेपाल तक एक विशेष एक्सप्रेस बनाने का प्रस्ताव है. वाल्मीकिनगर, वीरपुर,सहरसा, मुंगेर, राजगीर, मुजफ्फरपुर और छपरा को भी एयर कनेक्टविटी से जोड़ने पर काम चल रहा है. इसके लिए केंद्र से 236 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. कहा राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में विशेष टाउनशिप विकसित करने की योजना है.
श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बेहर में अच्छी तादाद में युवा आबादी स्किल्ड है. बिहार में 2400 कौशल प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहा जाता है. कहा कि बिहार का मजदूर प्रोफेशनल होने के साथ-साथ इमोशन के साथ जुड़ता है. इससे कंपनियों को फायदा होता है.
लैंड ऑफ इंडस्ट्रीज की गाथा लिखेगा बिहार: वंदना प्रेयसीउद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि बिहार इस इन्वेस्टर्स मीट के जरिये ””””””””लैंड ऑफ इंडस्ट्रीज”””””””” की गाथा लिखने जा रहा है. यह मीट औद्योगिक विकास के लिए अहम होगी. कहा कि बिहार में अभी काम कर रहे उद्यमी ही हमारे सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर है.
उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद और निखिल धनराज निप्पानीकर सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा व उद्याेग मंत्री नीतीश मिश्र ने कपूर के पौधे में जल अर्पण कर मीट की शुरुआत की. मीट में 815 उद्यमियों ने सीधे तौर पर भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है