10 ट्रैफिक ओपी एक फरवरी से होंगे शुरू, इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी तैनात
पटना शहर की तेजी से बढ़ते आबादी और वाहनों की संख्या के कारण यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पटना यातायात पुलिस ने 10 नये ट्रैफिक ओपी बनाये हैं.
संवाददाता, पटना
पटना शहर की तेजी से बढ़ते आबादी और वाहनों की संख्या के कारण यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पटना यातायात पुलिस ने 10 नये ट्रैफिक ओपी बनाये हैं. एक फरवरी से सारे ओपी संचालित होने लगेंगे. सोमवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केवल केंद्रीकृत या स्थिर बल से पटना के यातायात को सुगम संचालन करना मुश्किल हो रहा है. ट्रैफिक का दबाव समय और स्थान के अनुकूल बदलता रहता है. इसी को नियंत्रित करने के लिए ऐसे फोर्स की आवश्यकता है जो स्वयं गतिशील और लचीला हो. इसी के तहत 10 नये यातायात ओपी बनाये गये हैं.
ट्रैफिक ओपी का यह रहेगा कार्य : ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ओपी में इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी तैनात रहेंगे. ओपी का काम रहेगा कि स्कूल/कॉलेज/ऑफिस/कॉमर्सियल क्षेत्र में यातायात संचालन कराये. पीक व नन पीक समय का निर्धारण करना, स्पेशल इवेंट के दौरान रूट डायवर्जन की योजना तैयार करना, लोगों को वैकल्पिक मार्ग के बारे में पहले से जानकारी देना आदि रहेगा. जानें कौन सा ओपी कहां से किया जायेगा संचालित कोतवाली ओपीयातायात संचालन भवन
राजीवनगर ओपीराजीवनगर ओल्ड पुलिस भवन
मिठापुर नगर ओपीएससी-एसटी थाना
पत्रकार नगर ओपीकंकड़बाग टेंपो स्टैंड
जीरोमाइल ओपीजीरोमाइल यातायात थाना भवन
खगौल ओपीखगौल थाना
एयरपोर्ट ओपीएयरपोर्ट थाना
पीरबहोर ओपीपीरबहोर थाना
सुल्तानगंज ओपीसुल्तानगंज थाना
बिहटा ओपी आइआइटी थाना भवन एक ओपी के अधीन होंगे दो से तीन सेक्टर प्रभारी : ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एक यातायात ओपी के अधीन 2-3 सेक्टर प्रभारी रहेंगे. हर सेक्टर के अधीन 3-4 बीट होंगे. वहीं बीट के अधीन 2-3 ट्रैफिक पोस्ट होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है