27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Expressway In Bihar: बिहार में 1.43 लाख करोड़ से बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, ये 10 हाईवे देंगे विकास को रफ्तार

Expressway In Bihar: बिहार में कई हाइवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रस्तावित है. इन सड़कों के निर्माण से राज्य के विकास को गति मिलेगी. जानिए ऐसे डस हाइवे और एक्सप्रेसवे के बारे में जिनका निर्माण हो रहा है.

Expressway In Bihar: बिहार में सड़क विकास को बड़ी तेजी मिलने जा रही है. राज्य में 10 नए एक्सप्रेसवे और हाईवे प्रस्तावित हैं, जिससे राज्य में यातायात बेहतर होगा और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. करीब 1 लाख 43 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ये परियोजनाएं बिहार को पड़ोसी राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से बेहतर तरीके से जोड़ेगी. इन परियोजनाओं के पूरा होने से व्यापार और परिवहन में तेजी आएगी.

  1. रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
    • बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा. 40,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 692 किलोमीटर होगी. यह सड़क रक्सौल को हल्दिया बंदरगाह से जोड़ेगी, जिससे कारोबारियों को काफी फायदा होगा.
  2. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
    • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक बनने वाला यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे 520 किलोमीटर लंबा होगा. 25,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे बिहार के कई जिलों को जोड़ेगा, जिससे राज्य के अंदरूनी इलाकों का विकास होगा.
  3. वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे
    • वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा और व्यापार आसान हो जाएगा. 612 किलोमीटर में बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा और इसकी लागत करीब 30 हजार करोड़ रुपये है. यह एक्सप्रेसवे बिहार के 4 जिलों से होकर गुजरेगा.
  4. पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे
    • पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण 4,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. 118 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग के निर्माण से पटना और सासाराम के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.
  5. पटना-बेतिया एक्सप्रेसवे
    • 4 लेन वाले पटना-बेतिया एक्सप्रेसवे का निर्माण 6,500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके निर्माण से पटना और बेतिया के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
  6. बाकरपुर-डुमरिया घाट एक्सप्रेसवे
    • बाकरपुर-डुमरिया घाट एक्सप्रेस-वे 92 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके निर्माण के बाद पटना, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली जिलों के बीच यातायात में सुधार होगा.
  7. पटना रिंग रोड
    • पटना शहर के अंदर यातायात के दबाव को कम करने के लिए शहर के चारों ओर इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है. 6 लेन वाली इस सड़क की लंबाई करीब 100 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर 11000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  8. मुंगेर-मिर्जाचौकी एक्सप्रेसवे
    • 125 किलोमीटर लंबे मुंगेर-मिर्जाचौकी एक्सप्रेसवे का निर्माण 8000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके निर्माण से बिहार से झारखंड और पश्चिम बंगाल तक यात्रा आसान हो जाएगी.
  9. आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे
    • एक्सेस कंट्रोल के तौर पर डिजाइन किया गया यह एक्सप्रेसवे 198 किलोमीटर लंबा होगा. 8,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बिहार का पहला एक्सप्रेसवे होगा. आमस से दरभंगा तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.
  10. पटना-आरा-बक्सर एक्सप्रेसवे
    • पटना-आरा-बक्सर एक्सप्रेस-वे करीब 181 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर 9000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. साथ ही व्यापार, परिवहन और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी.

Also Read : Video: बेटे की मौत के बाद रोते हुए पटना पहुंचे शकील अहमद खान, आवास पर लगा नेताओं का तांता

Also Read : Bihar Jamin Jamabandi: जमीन की जमाबंदी को आधार से जोड़ने पर होंगे कई फायदे, सरकार ने बताया कैसे करें लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें