बिहार के तीन शहरों में खुलेगा 100 बेड का इएसआइ अस्पताल

इएसआइसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) ने मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और भागलपुर में 100-100 बेडों का अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:09 AM
an image

संवाददाता, पटना

इएसआइसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) ने मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और भागलपुर में 100-100 बेडों का अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी है. इसके बनने से राज्य के अंतर्गत निगम से संबद्ध बीमित लोगों और उनके आश्रितों के इलाज की सुदृढ व्यवस्था हो सकेगी. नयी दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में इएसआइसी की 194वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में बिहार से श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद शामिल हुए. अस्पताल खोलने के लिए मुजफ्फरपुर को दो करोड़ नौ लाख 25 हजार 918 रुपये का भुगतान किया गया है. 5.07 एकड़ भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग से मिला है. इएसआइसी की मंजूरी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बेगूसराय के बरौनी में 100 बेड वाले इएसआइसी अस्पताल और डीसीबीओ (डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय) खाेलने के लिए 5.5 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. भागलपुर में 100 बेड का अस्पताल बनाने के लिए भी निगम ने सैद्धांतिक सहमति दी है. बैठक में इएसआइसी बिहार से संबंधित लंबित मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version