राज्य में 100% जन्म और मृत्यु पंजीकरण होगा सुनिश्चित
बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय (डीइएस) ने राज्य में सिविल पंजीकरण और महत्वपूर्ण सांख्यिकी (सीआरवीएस) प्रणाली को 100% जन्म और मृत्यु पंजीकरण की दिशा में सुदृढ़ बनाने के लिए यूनिसेफ और एवं संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनएसकैप) के साथ साझेदारी की है.
बिहार सरकार ने यूनिसेफ और यूएनइएसकैप के साथ की साझेदारी
राज्य में 100% जन्म और मृत्यु पंजीकरण होगा सुनिश्चित
संवाददाता,पटनायूनिसेफ बिहार, डीइएस को मौजूदा सीआरवीएस प्रणाली और उसकी प्रक्रियाओं की चुनौतियों का आकलन करने में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है. इसके तहत व्यापक हस्तक्षेप किये जायेंगे जिनमें पंजीकरण अधिकारियों और सूचना देने वालों का क्षमतावर्धन, जागरूकता और संचार सामग्री, छूटे हुए पंजीकरणों को पूरा करने के लिए कैच अभियान, विश्लेषणात्मक रिपोर्ट, और आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण (एएलबीआर) का कार्यान्वयन शामिल है. इसी प्रकार की तकनीकी सहायता झारखंड सरकार को भी यूनिसेफ इंडिया और यूएनएसकैप द्वारा प्रदान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है