केंद्रीय कृषि मंत्री को बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी जानकारी संवाददाता, पटना केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बिहार सरकार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस दौरान कार्ययोजना और आगामी बजट पर चर्चा की गयी. श्री पांडेय ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजनाएं आवंटित कर दी गयी हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार सरकार के पदाधिकारी भारत सरकार के पदाधिकारियों से समन्वय कर सभी योजनाओं का कार्यान्वयन कर रहे हैं. प्रदेश में भारत सरकार से प्राप्त सभी राशि का शत प्रतिशत व्यय कर दिया गया है. उन्होंने मंत्री श्री चौहान को बताया कि बिहार की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान पिछले वर्ष लगभग 20 प्रतिशत रहा है. केंद्र से मिल रही सहयोग के बाद आने वाले समय में बिहार की जीडीपी में कृषि का योगदान पहले के मुकाबले और बढ़ेगा. श्री पांडेय ने बताया कि देश के छोटे व सीमांत किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) को एक आंदोलन के रूप में विकसित करने की योजना है. मौके पर कृषि सचिव संजय अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक बिहार राज्य बीज निगम आलोक रंजन घोष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है