पटना : होटल पाटलिपुत्रा एग्जोटिका में सात एवं आठ जून को सुबह 11 से शाम सात बजे तक 14वें एडमिशन फेयर का आयोजन किया जायेगा. अगर आपने इस बार बारहवीं पास की है और आगे के कैरियर के बारे में कोई डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं, तो इस मेले में आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है.
मेले में आप अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी लेकर आयेंगे और मेरिट के आधार पर आपको ऑन स्पॉट एडमिशन दिया जायेगा. यह आयोजन अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया जा रहा है. फेयर में देश के अग्रणी संस्थान जैसे मानव रचना यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, आचार्य इंस्टीट्यूट, ऐडामस, बेननेट यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सटी, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी आदि भाग ले रहे हैं.