टेराकोटा शिल्प की खूबियां बता रहीं रोचक कृतियां
पटना : भगवान गणेश की प्यारी-सी मूर्ति हो, बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ विषय पर मां की ममता से भरी मूर्ति हो या फिर दुर्गा परआधारित मूर्ति हो. एक ही परिसर में ऐसी कई तरह की कलाकृतियां देखने को मिली भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुद्देशीय परिसर में. यहां रविवार को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान […]
पटना : भगवान गणेश की प्यारी-सी मूर्ति हो, बेटी बचाव और बेटी पढ़ाओ विषय पर मां की ममता से भरी मूर्ति हो या फिर दुर्गा परआधारित मूर्ति हो. एक ही परिसर में ऐसी कई तरह की कलाकृतियां देखने को मिली भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुद्देशीय परिसर में.
यहां रविवार को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा टेराकोटा कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें एक साथ 19 कलाकारों की खूबसूरत कलाकृतियां देखने को मिलीं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव बिहार अंजनी कुमार सिंह द्वारा किया गया है, जिन्होंने उद्घाटन करते हुए प्रदर्शनी में लगी सभी कलाकृतियों का जायजा लिया. साथ ही कहा कि प्रदर्शनी में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित हैं, जो टेराकोटा परंपरा को देखने समझने और उनके साथ संवाद कायम करने का अवसर प्रदान करती हैं. मौके पर उन्होंने इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान को बधाई भी दी.
इस अवसर पर सभी कलाकारों से संबंधित व उनकी कलाकृतियों को दर्शाते हुए स्मारिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें संस्था से संबंधित व कलाकारों के बारे में कई तरह की बातों का जिक्र किया गया है. इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक स्मारिका को भी प्रदर्शित किया गया है. इस स्मारिका के माध्यम से आम लोगों को टेराकोटा शिल्प के नामी-गिरामी कलाकारों के संबंध में जरूरी जानकारियां मिल सकेंगी.
मौके पर उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बिहार की कला परंपरा और कलाकारों की अभिव्यक्ति को बल मिलेगा. मौके पर सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए उपेंद्र महारथी संस्थान के उप निदेशक अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि 2011 में संस्थान से जुड़ने के बाद बिहार के शिल्पकारों, कलाकारों और कला प्रेमियों से संवाद करने के लिए एक अवसर प्राप्त हुआ है. यह प्रदर्शनी 4 से 12 जून तक के लिए लगायी गयी है. यहां सभी कलाकारों द्वारा एक बेहतर कला देखने को मिल रही है. बिहार के कलाकारों को शामिल करने पर यह संख्या 26 पहुंच गयी है, जो टेराकोटा में अपनी पहचान बना रहे हैं.
सभी कलाकृतियां मानों कुछ बोल रही हों
टेराकोटा प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी कृतियां लोगों को आकर्षित कर रही थीं. यहांआये कई लोगों ने इन कृतियों के साथ सेल्फी व फोटो सेशन भी कराया. प्रदर्शनी में इन्हें देख ऐसा लगा जैसे सभी कृतियां कुछ कह रही हो.
इसमें लाला पंडित की दुर्गा पर बनी मूर्ति, भोला कुमार पंडित की शिव और पार्वती की मूर्ति, लोक देवी देवता पर आधारित गुप्ता ईश्वरचंद प्रसाद की मूर्ति, पिंटू प्रसाद द्वारा बनायी गयी बाल गणेश की मूर्ति, राम कुमार द्वारा बनायी गयी सत्याग्रह की मूर्ति या फिर मुकेश कुमार कर्ण की बनी बेटी बचाओ पर आधारित कई मूर्तियां लोगों को आकर्षित कर रही थीं.