18 को ड्रोन वीडियोग्राफी का प्रस्तुतीकरण

पटना महानगर क्षेत्र 2031 के लिए प्रस्तावित सभी सड़कों का बनेगा दस्तावेज पटना : पटना मास्टर प्लान क्षेत्र की सड़कों का ड्रोन से सर्वे और वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके लिए संबंधित एजेंसियों द्वारा 18 जून को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निबंधित सभी एजेंसियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 7:52 AM
पटना महानगर क्षेत्र 2031 के लिए प्रस्तावित सभी सड़कों का बनेगा दस्तावेज
पटना : पटना मास्टर प्लान क्षेत्र की सड़कों का ड्रोन से सर्वे और वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके लिए संबंधित एजेंसियों द्वारा 18 जून को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निबंधित सभी एजेंसियों को इस प्रस्तुतीकरण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. एजेंसियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से पटना महानगर क्षेत्र 2031 के लिए प्रस्तावित सभी सड़कों की ड्रोन वीडियोग्राफी और दस्तावेज तैयार किये जायेंगे. पटना मास्टर प्लान में 11 सेंट्रल स्पाइन रोड प्रस्तावित हैं. ये मुख्य सड़क हैं, जिसकी चौड़ाई 80 मीटर है. ये सभी प्रमुख मार्गों को जोड़ने का काम करेगी.
इस सड़क का संपर्क राष्ट्रीय राजमार्ग-98, राष्ट्रीय राजमार्ग- 83, राष्ट्रीय राजमार्ग – 30 और राष्ट्रीय राजमार्ग – 19 से होगा. सेंट्रल स्पाइन सड़क वाया नगवा, रेवा, शिवाला, खेदरपुर, नोहसा, खगौल (एम्स के नजदीक), नाथूपुर, सदलीचक, भोगीपुर, बैरिया, इलाही बाग, नारायण नगर, धौलपुरा, मीरचक कोठिया, सिमली मुरारपुर, चीमोचक होते हुए सबलपुर तक जायेगी. दूसरे स्तर की सड़क जिसे पॉकेट आउटर रोड के रूप में प्रस्तावित किया गया है.
इसकी चौड़ाई 60 मीटर होगी. यह रिंग रोड के समान होगा, जो आउटर क्षेत्र को जोड़ेगा. मास्टर प्लान में 11 पॉकेट आउटर रोड प्रस्तावित हैं. इसमें पहला फतुहा के दियारा गोविंदपुर से दियारा नौबतपुर तक होगा. दूसरा रोड फुलवारी प्रखंड के कोरजी से मनेर के महदेवा तक प्रस्तावित है. तीसरा रोड बिहटा के हसानचक से पटना के बंकाघाट तक है. चौथा रोड बंकाघाट से बिहटा के कटेसर तक होगा. पांचवां रोड खगौल के खासपुर से दानापुर तक प्रस्तावित है. छठा रोड दानापुर के बसस्टैंड के गौरैया से खगौल ब्लॉक तक प्रस्तावित है. सातवां रोड मनेर के खासपुर से पटना के पंत भवन तक प्रस्तावित है.
आठवां रोड सिपारा से मसौढ़ी के तरेगना तक प्रस्तावित है. नौवां रोड मसौढ़ी के तरेगना से मिरची तक प्रस्तावित है. 10वां रोड ट्रांसपोर्ट कॉलोनी से गायघाट तक और 11वां रोड फतुहा के रसूलपुर से दनियावा के हसनपुर तक प्रस्तावित है. इसी तरह से तीसरे स्तर का 11 पॉकेट मेजर रोड होगा, जिसकी चौड़ाई 45 मीटर प्रस्तावित है. यह सड़कों का ग्रिड होगा, जो ढाई-ढाई किलोमीटर पर होगा. चौथे स्तर पर पॉकेट माइनर रोड प्रस्तावित है. इसकी चौड़ाई 30.5 मीटर होगी. यह ऐसी सड़क होगी, जो हर डेढ़ किलोमीटर के बाद दूसरी सड़कों से जुड़ेगी. इन सभी सड़कों की ड्रोन से सर्वे फोटोग्राफी होगी. साथ ही डॉक्यूमेंटेशन भी होगा.

Next Article

Exit mobile version