दो प्रत्याशियों में हुआ विवाद, सड़क पर प्रदर्शन
पटना : वार्ड नंबर 22 की प्रत्याशी सुनीता व विजेता सिंह के बीच सुलभ इंटरनेशनल स्कूल के समीप स्थित 1,2,3,4 बूथ नंबर पर वोटिंग के दौरान विवाद हुआ. इस दौरान तीखी नोंक-झोंक हुई. इसके बाद विजेता सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार की शाम सुनीता के समर्थकों ने एएन कॉलेज के समीप सड़क […]
पटना : वार्ड नंबर 22 की प्रत्याशी सुनीता व विजेता सिंह के बीच सुलभ इंटरनेशनल स्कूल के समीप स्थित 1,2,3,4 बूथ नंबर पर वोटिंग के दौरान विवाद हुआ. इस दौरान तीखी नोंक-झोंक हुई. इसके बाद विजेता सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार की शाम सुनीता के समर्थकों ने एएन कॉलेज के समीप सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आगजनी भी की. पुलिस ने काफी समझा-बुझा कर जाम को हटाया.
हालांकि इसके कारण बोरिंग रोड में यातायात व्यवस्था चरमरा गयी थी और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सुनीता की ओर से लिखित शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है.