निगम चुनाव : मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने पर बवाल, लाठीचार्ज, दर्जनों हुए घायल

फुलवारी-अनिसाबाद मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम वार्ड 10 के बाल्मीचक के बूथ संख्या 15 व 16 का मामला पटना/फुलवारी : गरमी का असर बाल्मीचक के वार्ड 10 के बूथ संख्या 15 व 16 पर लोगों पर कुछ खास कर गया. मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने के कारण स्थानीय लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 8:14 AM
फुलवारी-अनिसाबाद मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम
वार्ड 10 के बाल्मीचक के बूथ संख्या 15 व 16 का मामला
पटना/फुलवारी : गरमी का असर बाल्मीचक के वार्ड 10 के बूथ संख्या 15 व 16 पर लोगों पर कुछ खास कर गया. मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने के कारण स्थानीय लोगों ने बवाल कर दिया. एक गुट के लोग नारेबाजी कर मतदान को रद्द करने की मांग करने लगे. सूचना पाकर सदर एसडीओ अलोक कुमार व दंडाधिकारी राजीव रंजन सहाय दल-बल के साथ पहुंचे और मतदाताओं के आरोपों को सिरे से नकार दिया. एसडीओ ने कहा कि जो वोटर लिस्ट मतदान केंद्र पर है, वह सही है और जो वोटर लिस्ट लेकर लोग हंगामा कर रहे हैं, वह फर्जी है.
पुलिस और प्रशासन की टीम के समझाने के बाद भी मतदाता नहीं माने और पुलिस व जिला प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया. मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज व पथराव के कारण दर्जनों लोगों को चोट लगी. आक्रोशित मतदताओं ने फुलवारी-अनिसाबाद एनएच 98 को जाम कर दिया गया. लगभग दो घंटे तक मतदान बाधित रहा. हालांकि, एसएसपी ने लाठीचार्ज से इनकार किया है.
पथराव और लाठीचार्ज में पत्रकार घायल : वार्ड नंबर 10 में बाल्मीचक प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर सूचना कवरेज करने पहुंचे एक दैनिक अखबार के पत्रकार पथराव और लाठीचार्ज में घायल हो गये. वे बाइक समेत गिर गये. उनकी हालत खराब होने लगी, जिसे देख वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने उन्हें संभाला.
अन्य जगहों पर मतदान हुआ शांतिपूर्ण
पटना नगर निगम के हो रहे चुनाव में मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. फुलवारीशरीफ में नगर निगम के कुल 11 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. खलीलपुरा, सब्जपुरा, लालू नगर, एफसीआइ कॉलोनी, उफरपुरा व बिड़ला कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. बेऊर के 33 मतदान केंद्रों पर और रामकृष्णा नगर के 25 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ.
क्यों शुरू हुआ विवाद
अपने प्रत्याशी के समर्थक लगातार पांच घंटे तक बाल्मीचक प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 15 और 16 पर बगैर वोट किये लौटते रहे, तो प्रत्याशी के पति के सब्र का बांध टूट गया और पूरा अमला लेकर बूथ पर पहुंच गये.
फिर वोट नहीं देने पर बूथ पर तैनात पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पर मतदान सूची का मिलान करने व वोट देने का दबाव बनाने लगे. वहीं से बात बिगड़ गयी. असल में वार्ड 10 में दो प्रमुख प्रत्याशी गीता देवी व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के समर्थकों को लेकर मामला बढ़ा था. निवर्तमान डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति व वार्ड नौ के प्रत्याशी दीना गोप ने बताया कि बूथ संख्या 15-16 पर जब लोग मतदान देने जा रहे थे, तो उन्हें वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version