गौवंश की रक्षा के लिए नीतीश कुमार ने की बड़ी पहल, ऐसे बचायेंगे लावारिस गाय

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लावारिस गौवंश की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाने की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि हमने पटना के डीएम को कहा है कि आप एक जगह चिह्नित कीजिए जहां सड़कों पर घूमने वाले लावारिस गाय या गौवंश को रख कर उनकी देखभाल कर सकें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 1:06 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लावारिस गौवंश की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाने की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि हमने पटना के डीएम को कहा है कि आप एक जगह चिह्नित कीजिए जहां सड़कों पर घूमने वाले लावारिस गाय या गौवंश को रख कर उनकी देखभाल कर सकें. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी पटना के डीएम ट्रेनिंग के लिए छुट्टी पर गये हैं और जब वे छुट्टी से लाैटेंगे तो इस काम को प्रयोग के तौर पर शुरू किया जायेगा. नीतीश कुमार ने आज कथित गौ रक्षकों को भी आड़े हाथ लिया.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में गाय की हत्या तब से प्रतिबंधित है, जब भारतीयजनता पार्टी नाम की कोई पार्टी भी नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने इस मुद्दे को उठाया था, तब मैंने कानून की किताब खोल कर सामने रख दी थी. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों की मानसिकता गाय हत्या की नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की सड़कों पर तो कम लेकिन यूपी में सड़कों पर खुले घूमते पशु आपको ज्यादा दिखेंगे.

उन्होंने कहा कि गौरक्षकों को चाहिए कि वे लावारिस पशुओं का पालन-पोषण करें, जो दुर्घटना में या प्लास्टिक खा कर मर जाती हैं. उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करने तो उनका कुछ भी कहना बकवास है. नीतीश कुमार ने कहा कि पशुओं के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है. लावारिस गौवंश को विशेष गौशालाओं में रखा जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version