पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों को याद किया. नीतीश ने पटना के गांधी मैदान स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने भी लोकनायक को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों ने जेपी के नाम से लोकप्रिय नेता के सिद्धांतों को याद किया. नीतीश स्वयं जयप्रकाश नारायण के अनुयायी रहे हैं और 1974 की सम्पूर्ण क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.