नहरों में पानी नहीं आने से आक्रोश

दुल्हिनबाजार : धान का कटोरा कहे जानेवाले दुल्हिन बाजार इलाके के नहरों में अभी तक पानी नहीं आने से इलाके के किसानों में आक्रोश है. किसानों का कहना है की रोहिणी नक्षत्र में धान की बिचड़ा डालने पर उपज में वृद्धि होती है, लेकिन नहरों में अभी तक पानी नहीं आया है जबकि रोहिणी नक्षत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 7:06 AM
दुल्हिनबाजार : धान का कटोरा कहे जानेवाले दुल्हिन बाजार इलाके के नहरों में अभी तक पानी नहीं आने से इलाके के किसानों में आक्रोश है. किसानों का कहना है की रोहिणी नक्षत्र में धान की बिचड़ा डालने पर उपज में वृद्धि होती है, लेकिन नहरों में अभी तक पानी नहीं आया है जबकि रोहिणी नक्षत्र समाप्त होने में मात्र चार दिन बाकी है.
रकसिया गांव के किसान बीरेंद्र सिंह कहते हैं की अभी वर्षा नहीं होने से इलाके में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे है जिससे पंप सेट से भी उचित मात्रा में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जल संकट के कारण किसानों के सामने खेतों में धान का बिचड़ा डालना चुनौती बन गया है.
10 नंबर नहर पर स्थित अछूआ गांव के किसान त्रिशूलधारी सिंह, गौतम सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, सुवाश सिंह व राजवंशी सिंह सहित कई किसानों का कहना है कि दो वर्षों से रोहिणी नक्षत्र में नहरों के द्वारा सिंचाई के लिए जल उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिससे पहले की अपेक्षा इलाके में धान की उपज कम हो गयी है.
गत वर्ष भी यही स्थिति होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ था. किसानों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि हम सभी किसानों से नहर विभाग पानी के लिये पैसे वसूलती है, लेकिन समय पर पानी नहीं मिलने से हमें आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ता है. पर नहर विभाग के एसडीओ रामजी राम ने बताया कि 15 जून तक नहर में पानी उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version