युवक की गोली मारकर हत्या

खुसरूपुर : पारिवारिक विवाद में सोमवार की सुबह एक होनहार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार के लोग कुछ समझते तब तक आरोपित गांव से फरार हो गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कायमपुर निवासी रामाशीष सिंह का पुत्र अनुज कुमार (23 वर्ष) सुबह में घर के बाहर टहल रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 7:18 AM
खुसरूपुर : पारिवारिक विवाद में सोमवार की सुबह एक होनहार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. परिवार के लोग कुछ समझते तब तक आरोपित गांव से फरार हो गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कायमपुर निवासी रामाशीष सिंह का पुत्र अनुज कुमार (23 वर्ष) सुबह में घर के बाहर टहल रहा था. इसी बीच उसके अपने चचेरे भाई ने हथियार से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अनुज को कई गोली लगी और उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आनन फानन में लोग अनुज को लेकर पीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार के लोग शव लेकर थाना पहुंच गये और आरोपित को फौरन गिरफ्तारी की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष ने समझा कर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. इधर घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. परिजनों की माने तो अनुज की नौकरी लगने वाली थी. उसे अर्द्ध सैनिक बल से ज्वाइनिंग का बुलावा आने ही वाला था. पोस्टमार्टम से शव आते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पटना- बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर शव रख जाम लगा दिया. जाम के कारण काफी देर यातायात बाधित रहा.
जाम लगाये लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित की और आवागमन को सामान्य बनाया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. मृतक के परिजनों ने दाह-संस्कार के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. थानाध्‍यक्ष ने बताया कि लोगों के मौखिक बयान के आधार पर आरोपित के घर की तलाशी ली गयी, लेकिन वह फरार मिला.
बख्तियारपुर : रविवार को मारपीट की घटना में घायल हुए एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव की है. जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर सबनीमा गांव के पासवान टोली में दो पक्षों के बीच रविवार की रात जमकर मारपीट हुई थी. इसी मामले को लेकर रविवार के दिन में सुलह समझौता चल रहा था. इसी दौरान दोनों पक्ष एकाएक उग्र हो गये और मारपीट पर उतारू हो गये. मारपीट के दौरान दिनेश्वर पासवान (55) नामक व्यक्ति के मौत हो जाने की सूचना है.
जबकि थानाध्यक्ष राजीव पटेल ने रविवार के दिन की घटना से इनकार करते हुए बताया की रविवार की रात हुई मारपीट के दौरान दिनेश्वर पासवान जख्मी हो गये थे. बाद में उनकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी माया देवी के द्वारा पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version