तीन घेरे की सुरक्षा में एएन कॉलेज का स्ट्रॉन्ग रूम
नौ जून को होगी मतगणना पटना : एएन कॉलेज परिसर को तीन घेरे की सुरक्षा में रखा गया है. यहां की सुरक्षा बीएमपी के जवान संभाल रहे हैं. इवीएम रखने के बाद स्ट्राॅन्ग रूम में कोई भी व्यक्ति नहीं जाये, इसको लेकर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. एएन कॉलेज परिसर के एक तरफ की […]
नौ जून को होगी मतगणना
पटना : एएन कॉलेज परिसर को तीन घेरे की सुरक्षा में रखा गया है. यहां की सुरक्षा बीएमपी के जवान संभाल रहे हैं. इवीएम रखने के बाद स्ट्राॅन्ग रूम में कोई भी व्यक्ति नहीं जाये, इसको लेकर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
एएन कॉलेज परिसर के एक तरफ की गेट को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है और कॉलेज का भी काम नौ जून को पूरी तरह से बाधित रहेगा. इसके अलावा बाकी दिनों में कॉलेज के एक साइड में कार्य करने की अनुमति दी गयी है. परिसर की सुरक्षा में 1500 से अधिक जवान तैनात किये गये हैं. मतदान के बाद इवीएम को एएन कॉलेज में लाया गया है. उसके बाद स्ट्राॅन्ग रूम को सील किया गया है. इवीएम रखने के लिए कॉलेज की एक तरफ के भवन को रखा गया है. स्ट्रांग रूम में बूथों के मुताबिक मार्किंग की गयी है.
सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती
एएन कॉलेज में नौ जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. मतगणना शुरू होने के साथ पहला रिजल्ट 10 बजे तक निकल जायेगा. शाम चार बजे तक मतगणना को पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है.
एक स्ट्रांग रूम में 14 टेबुल बनाये गये हैं और एक बार में एक वार्ड की मतगणना पूरी करने के बाद दूसरे वार्ड में अधिकारी लगेंगे. नौ जून को पूरे दिन सड़क बंद रहेगी. जिस हॉल में इवीएम को रखा गया, उसे बाहर से सील किया गया है. हॉल के द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. केंद्र की तीन स्तरीय सुरक्षा की जा रही है.