थम गया प्रचार, अब हो रहा घर-घर जनसंपर्क

मसौढ़ी : आगामी सात जून को मसौढ़ी नगर पर्षद के होनेवाले मतदान के लिए प्रचार की शोरगुल सोमवार की शाम पांच बजे थम गयी. इसके बाद प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घरों की ओर अपना रूख कर दिया है. अब वे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गये हैं. सोमवार को स्थानीय श्रीमती गिरिजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 7:20 AM
मसौढ़ी : आगामी सात जून को मसौढ़ी नगर पर्षद के होनेवाले मतदान के लिए प्रचार की शोरगुल सोमवार की शाम पांच बजे थम गयी. इसके बाद प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घरों की ओर अपना रूख कर दिया है. अब वे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने में जुट गये हैं.
सोमवार को स्थानीय श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आनंद शर्मा ने अपने सहायक पदाधिकारियों के साथ मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण किया. नगर पर्षद के कुल 26 वार्डों के लिए बनाये गये कुल 48 मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री दी गयी. मसौढ़ी के कुल 48 मतदान केंद्रों में से 41 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, सात मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित मसौढ़ी नगर पर्षद के 26 वार्डों के लिए बनाये गये कुल 48 मतदान केंद्र 23 भवनों में अवस्थित हैं.
दो मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र घोषित : निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या-15 के प्राथमिक सेकसरिया मतदान केंद्र के 15/1 व 15/2 को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है . 14 अल्पसंख्यक आबादीवाले मतदान केंद्रों पर पीठासीन मतदाताओं की उचित पहचान कर मतदान के लिए 14 महिला दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
छह क्विक रिस्पांस दल : निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान आवश्यकता पड़ने पर इवीएम बदलने के लिए 6 क्विक रिस्पांस दल का गठन किया गया है.आज किया जायेगा इवीएम का वितरण : निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को एसएमजीके हाइस्कूल में इवीएम का वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version