परीक्षा दी, पर अनुपस्थित बता फेल कर दिया गया

पटना : रिमझिम कुमारी (रोल नंबर 17010084 व रोल कोड 11015) साइंस की परीक्षार्थी है. रिमझिम सारे विषयों में पास है, लेकिन केमेस्ट्री में उसे अनुपस्थित कर दिया गया है. इस कारण वह फेल हो गयी है. रिमझिम ने बताया कि वह केमेस्ट्री की परीक्षा में शामिल हुई थी. परीक्षा केंद्र की उपस्थिति पत्रक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 7:30 AM
पटना : रिमझिम कुमारी (रोल नंबर 17010084 व रोल कोड 11015) साइंस की परीक्षार्थी है. रिमझिम सारे विषयों में पास है, लेकिन केमेस्ट्री में उसे अनुपस्थित कर दिया गया है. इस कारण वह फेल हो गयी है. रिमझिम ने बताया कि वह केमेस्ट्री की परीक्षा में शामिल हुई थी. परीक्षा केंद्र की उपस्थिति पत्रक भी उसके पास है, पर उसे अनुपस्थित बता फेल कर दिया गया है. अंकपत्र पर बोर्ड की गड़बड़ी केवल उसके साथ ही नहीं हुई है, बल्कि सैकड़ों छात्र-छात्राएं हर दिन अपनी शिकायत लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पहुंच रहे हैं. किसी के मार्क्स शीट में अनुपस्थित कर रिजल्ट में गड़बड़ी कर दी गयी है, तो किसी के मार्क्स शीट से विषय को ही हटा दिया गया है. अब विद्यार्थी परेशान हैं कि उनका रिजल्ट कैसे ठीक होगा.
थ्योरी पेपर का अंक ही गायब : इंटर कला की छात्रा सबाना परवीन पांच दिनों से इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रही है. उसका रोल नंबर 17030070 व रोल कोड 17115 है. अपने रिजल्ट को लेकर वह परेशान है. सबाना ने बताया कि वस्तुनिष्ठ वाले सारे विषयों में अच्छे अंक आये हैं. लेकिन, थ्योरी वाले किसी भी विषय में अंक नहीं हैं. इस कारण मैं फेल हो गयी हूं.
कुछ ऐसा ही हाल मुकेश कुमार का है. कॉमर्स का छात्र मुकेश कुमार (रोल नंबर 17020135 व रोल कोड 15003) के मार्क्स शीट पर इपीएस विषय के प्रैक्टिकल के अंक नहीं दिये गये हैं. इस कारण मुकेश कुमार फेल हो गया है. जिस भी परीक्षार्थी के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है, उनके रिजल्ट में सुधार केवल स्क्रूटनी के माध्यम से ही हो सकता है. समिति ने इसके लिए अलग से कोई नहीं बनाया है.

Next Article

Exit mobile version