पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने अपने क्लिनिक में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति संदेश दिया. डॉ सिंह ने पौधरोपण करने के बाद कहा कि दिनों दिन शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील होता जा रहा है.
जहां कुछ साल पहले हरियाली दिखती थी, वहीं आज ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही वृक्षों की पूजा होती आ रही है. जो व्यक्ति प्रकृति से जुड़ा है, वह आज भी अपने घरों में एक पौधा जरूर लगाता है. डॉ सिंह ने कहा कि वृक्षों से ही पूरा संसार है, इसे काटकर हम खुद ही विभिन्न रोगों को न्यौता देने का काम कर रहे हैं. पेड़-पौधे के अस्तित्व से स्वस्थ्य आबो-हवा का भी निर्धारण होता है. ऐसे में पौधों को लगाना और उसकी रक्षा करना भी महत्वपूर्ण है.