जनता की आवाज सुनते हैं सीएम नीतीश कुमार : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने उनकी छवि और कार्यकुशलता के लिए अपना विश्वास दिया है. विपक्ष स्वस्थ बात करे, विकास के मुद्दे उठाये और सरकार के अच्छे कामों की सराहना करे तो उसे हेल्दी विपक्ष माना जाता है, […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने उनकी छवि और कार्यकुशलता के लिए अपना विश्वास दिया है. विपक्ष स्वस्थ बात करे, विकास के मुद्दे उठाये और सरकार के अच्छे कामों की सराहना करे तो उसे हेल्दी विपक्ष माना जाता है, लेकिन भाजपा नेता सुशील मोदी एंड टीम तो विपक्ष के लायक भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता की आवाज सुनते हैं. नीतीश कुमार जनता के हित में काम करते हैं, तभी तो बिहार की जनता ने उन्हें पांचवी बार सूबे की बागडोर सौंपी.
भाजपा नेताओं को तो बिहार की जनता नोटिस ही नहीं लेती है, फिर सरकार से ये कैसे उम्मीद करते हैं कि उनकी बातों को गंभीरता से लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी छोटे मुद्दे को सनसनी बना देती है. किसी साधारण मुद्दे पर भी हो-हंगामा शुरू कर देते हैं. उनकी आदत रही है कि वो किसी मसले को पैनिक कर देते हैं. किसी भी घटना पर हायतौबा करने से ज्यादा घटना के बाद कार्रवाई महत्वपूर्ण है. बिहार की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. नीतीश कुमार के मंसूबे पर सवाल खड़ा करना, सूरज को दीया दिखाना है.
भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. सुशील मोदी जान लें सरकार रहे या जाये, नीतीश कुमार भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था तोड़ने वालों के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते है. संजय सिंह ने कहा कि टॉपर मामले के किंगपिन रहे सुशील मोदी को ये समझना चाहिए, उनकी साजिश का खुलासा बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने ही किया था.
सुशील मोदी अब तक इस बात का जवाब नहीं दिया कि जवाहर प्रसाद सिंह से क्या रिश्ते हैं. नीतीश कुमार के काम करने का तरीका जानते हैं. सरकार के पास वो तंत्र है, जिससे सभी काबू में रहते हैं. नीतीश कुमार ना किसी को फंसाते हैं और ना ही बचाते हैं. कानून अपना काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी.