दूल्हे ने मांगी कार, नहीं मिली, तो बराती फरार

धरी रह गयी जयमाला की तैयारी भागने की सूचना मिलने पर गश खा कर गिरे वधू के माता-पिता, दुल्हन के पिता ने की शिकायत नितिश पटना : पटना शहर में सोमवार की शाम एक बार फिर से दहेज लोभियों ने ऐसी हरकत की, जिससे पूरा समाज शर्मसार हो गया. दूल्हा बिना शादी किये ही अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 7:51 AM
धरी रह गयी जयमाला की तैयारी
भागने की सूचना मिलने पर गश खा कर गिरे वधू के माता-पिता, दुल्हन के पिता ने की शिकायत
नितिश
पटना : पटना शहर में सोमवार की शाम एक बार फिर से दहेज लोभियों ने ऐसी हरकत की, जिससे पूरा समाज शर्मसार हो गया. दूल्हा बिना शादी किये ही अपने परिवार के साथ वापस लौट गया. वधु के पिता का आरोप है कि दूल्हा व उसके पिता ने विवाह समारोह स्थल पर दहेज में इंडिका कार की मांग कर दी.
इसे देने में असमर्थता जतायी, तो दूल्हा समेत वर पक्ष के तमाम लोग विवाह स्थल से फरार हो गये. दूल्हे के भागने की खबर जब दुल्हन के माता-पिता को मिली, तो वे गश खाकर िगर गये. पूरे मुहल्ले वालों ने एकजुटता दिखायी और उस परिवार के साथ आ खड़े हुए. उन लोगों ने दुल्हन के माता-पिता को ढांढस बंधाया और फिर जनवासा से लेकर हर जगहों पर दूल्हे पक्ष के लोगों को खोजा, लेकिन वे सभी वहां से निकल गये थे. इसके बाद दूल्हा शुभम ठाकुर, उसके पिता शिवलोचन ठाकुर के खिलाफ देर रात कोतवाली थाने में दुल्हन के पिता ने लिखित शिकायत दी. इसमें बताया गया कि इंडिका कार उन लोगों द्वारा मांगी गयी और जब देने में असमर्थता जतायी तो वे सभी विवाह स्थल से निकल भागे.
बताया जाता है कि शास्त्रीनगर में रहने वाली ममता (काल्पनिक नाम) की शादी रांची के मेसरा रोड के विकास चौक के विद्युत कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड विद्युत विभाग कर्मी शिवलोचन ठाकुर के बेटे शुभम ठाकुर के साथ पांच मई को तय हुई थी. शुभम एक निजी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत है. सगाई हो गयी थी, कार्ड छप गया था और सोमवार को दिन में बारात भी रांची से आ गयी थी. बाराती पक्ष के लोगों के रहने के लिए बोरिंग केनाल रोड में एक होटल में व्यवस्था थी और विवाह स्थल भारतीय मंडपम विद्यापति मार्ग में था. सारे अतिथि आ चुके थे. वर पक्ष के लोगों को खान-पान की व्यवस्था हो चुकी थी. जयमाला की तैयारी हो रही थी.
इसी बीच दूल्हा, उसके पिता व वर पक्ष के अन्य लोग गायब हो गये. दुल्हन के भाई ने बताया कि दूल्हा,उसके पिता व अन्य परिजनों ने उन लोगों से दहेज में इंडिका कार की मांग करदी. उन लोगों ने जब इंडिका कार देने में असमर्थता जतायी तो दूल्हा शुभमव उसके पिता शिवलोचन ठाकुर व अन्य बाराती वहां से धीरे-धीरे निकलने लगे. उन लोगों को पता नहीं चला. पूछने पर उन लोगों ने बताया कि बगल से
ही आ रहे है. इसके कुछ देर बाद ही होटल में रुके वर पक्ष के लोग निकल गये. उन लोगों ने जब फोन लगाया तो किसी का मोबाइल स्विच ऑफ था तो किसी का रिंग होता रहा, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया. इसीबीच जानकारी मिली कि दूल्हे समेत वर पक्ष के तमाम लोग भाग चुके है. इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है.
शादी में खर्च हो गये लाखाें रुपये
पटना. वधू के भाई का कहना था कि इस शादी में लाखों रुपये खर्च हो गये. उन दोनों की सगाई 18 मई को हुई थी और उसमें भी काफी खर्च हुआ था. बैंक के माध्यम से पहले सात लाख और फिर चार लाख नकद दिये गये थे और गिफ्ट में भी कई समान आदि दिया गया था. पूरी तैयारी हो चुकी थी. बराती नशे की हालत में आये और फिर दहेज में इंडिका कार मांगना शुरू कर दिया. उन लोगों द्वारा बिना शादी किये भाग जाने के कारण उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा इन दहेज लोभियों के कारण दांव पर लग गयी है.
दुल्हन के सारे अरमान आंसूओं में बह गये
पटना : दूल्हे के भागने की खबर दुल्हन तक भी पहुंची. काफी देर तक परिजनों ने इस बात को दबाये रखा, लेकिन धीरे-धीरे दुल्हन तक भी यह बात पहुंच गयी कि दूल्हा व उसके तमाम परिजन भाग गये हैं.
दुल्हन जहां अपने पति के घर जाने का सपना संजाये थी, वह एक पल में ही चकनाचूर हो गया और परिजनों के चेहरे पर जहां खुशी का आलम था, वह मातम में बदल गया. भाई एक कोने में शांत खड़ा था और उसकी आंखों से अश्रु की धारा निकल रहे थे. भाई अपनी बहन की शादी को लेकर कई दिनों से परेशान था और सारे इंतजाम उसने किये थे कि वह अपनी बहन को दुल्हन बन कर घर से विदा होते हुए जाते देख सके.

Next Article

Exit mobile version