Advertisement
सीतामढ़ी :एवरेस्ट चढ़ सीतामढ़ी के प्रभात ने रचा इतिहास
सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचनेवाले पहले बिहारी सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के धनाढ़ी गांव निवासी प्रभात गौरव ने माउंट एवरेस्ट पर कदम रख कर इतिहास रचा दिया है. प्रभात बिहार के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर सफल चढ़ाई की. वह तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी), […]
सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचनेवाले पहले बिहारी
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के धनाढ़ी गांव निवासी प्रभात गौरव ने माउंट एवरेस्ट पर कदम रख कर इतिहास रचा दिया है. प्रभात बिहार के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर सफल चढ़ाई की. वह तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी), अंकलेश्वर में कार्यकारी अभियंता (इलेक्ट्रिकल) हैं.
प्रभात पिछले रविवार को ओएनजीसी के जोरहाट में तैनात वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार व मुंबई के कार्यकारी अभियंता (मेकेनिकल) निर्मल कुमार के साथ माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे. प्रभात गौरव एक एनजीओ भी चलाते हैं. 17 मई, 2014 को उत्तराखंड में आयी भीषण त्रासदी के दौरान प्रभात व उनकी टीम ने उत्तराखंड पहुंच कर सैकड़ों शवों का अंतिम संस्कार किया था. 15 सितंबर, 1986 को जनमे प्रभात गौरव का ननिहाल मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के बासुकी बिहारी गांव में है. उनके पिता चंद्रभूषण मिश्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में अंकेक्षण पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement