23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर रिजल्ट : शिक्षक से अधिकारियों तक पर होगी कार्रवाई : सीएम

बोर्ड की मुस्तैदी से ही पकड़ी गयी टॉपर गणेश की गड़बड़ी सख्ती के कारण िगरा रिजल्ट, स्कूलों की कमियां होंगी दूर पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटर साइंस व आर्ट्स के खराब हुए रिजल्ट को गंभीरता से लिया है. साेमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि रिजल्ट क्यों […]

बोर्ड की मुस्तैदी से ही पकड़ी गयी टॉपर गणेश की गड़बड़ी
सख्ती के कारण िगरा रिजल्ट, स्कूलों की कमियां होंगी दूर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटर साइंस व आर्ट्स के खराब हुए रिजल्ट को गंभीरता से लिया है. साेमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि रिजल्ट क्यों खराब हुआ, इस पर मंथन चल रहा है. इस मामले में शिक्षकों के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी जिम्मेवारी तय की जायेगी और उन पर कार्रवाई भी की जायेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों की जो कमियां हैं, उन्हें भी दूर किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी व सरकार से अनुदान लेनेवाले स्कूल-कॉलेजों का रिजल्ट और वैसे स्कूल, जहां का एक भी बच्चा पास नहीं कर पाया, उनकी सूची तैयार की जा रही है. कैसे वहां पढ़ाई चल रही थी, कौन पढ़ा रहे हैं और कैसे स्कूल चलरहे हैं, सबकी जानकारी ली जा रही है. यह देखा जा रहा है कि ऐसी नौबत क्यों आयी कि इन स्कूलों में एक भी बच्चा पास नहीं कर सका? उन्होंने कहा कि सभी की अपनी-अपनी जवाबदेही होती है. जिसने अच्छी ड्यूटी नहीं निभायी होगी, उस पर कार्रवाई होगी. शिक्षकों को स्कूल में पढ़ाना है, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, चाहे प्रखंड के बीइओ हों या जिले के डीइओ-डीपीओ, उन्हें समय-समय पर स्कूल का निरीक्षण करना है कि पढ़ाई-लिखाई सही से चल रही है या नहीं? अगर ड्यूटी में इन्होंने कोताही बरती होगी, तो कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि कार्रवाई के साथ-साथ स्कूलों की जो कमियां हैं, उन्हें भी दूर किया जायेगा. स्कूल का भवन, बच्चों के अनुपात में क्लास रूम की संख्या, बड़ा क्लास रूम, लैब की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग को पिछले सप्ताह ही रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इस पर काम भी कर रहा है. स्कूलों में क्या-क्या कमियां हैं, कितने शिक्षकों की कमी हैं, किस विषय के शिक्षक नहीं हैं, क्या करें कि भविष्य में रिजल्ट बेहतर हो सके, इन बिंदुओं पर रोड मैप तैयार करना है. किन स्कूलों का क्या परफॉरमेंस रहा, उसे देख कर आगे का काम होगा. इसे सरकार चुनौती के रूप में लेकर काम करेगी.
गणेश को सुविधा दिलाने वाले भी बख्शे नहीं जायेंगे : इंटर टॉपर गणेश कुमार के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल के टॉपर घोटाले से इसकी तुलना नहीं की जा सकती है. जो भी गड़बड़ी सामने आती है, उस पर कार्रवाई की जाती है. उस पर परदा नहीं डाला जाता है.
गणेश ने उम्र बदल कर परीक्षा दी. उस पर कार्रवाई हो रही है. उसे यह सुविधा देने वाले भी कैसे बचेंगे? उन पर भी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने बिहार बोर्ड व शिक्षा विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि टॉपर के एक विषय के ज्ञान को लेकर खबर आयी, तो विभाग व बोर्ड ने तत्परता से उसे लिया और छानबीन की, तो पता चला कि उसने उम्र बदल कर दोबारा परीक्षा दी है. उस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी और कार्रवाई की जा रही है.
इस बार परीक्षा में कदाचार व मूल्यांकन में धांधली नहीं होने दी गयी. सख्ती बरती गयी, लेकिन सिस्टम में कौन गड़बड़ी करेगा, पता नहीं चलता है. आर्ट्स के टॉपर को भी कहां पता होगा कि वह पकड़ा जायेगा. पिछले साल मूल्यांकन में धांधली पकड़ी गयी, तो कार्रवाई की गयी.
हड़ताल से सिर्फ पब्लिसिटी, यह है गलत मानसिकतानीतीश कुमार ने इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के समय हड़ताल पर गये शिक्षकों व संगठनों पर भी निशाना साधा. कहा कि मूल्यांकन के समय शिक्षक हड़ताल पर चले गये.
इससे सिर्फ पब्लिसिटी मिलती है. राजकाज सिर्फ सरकारी तंत्र से नहीं चलता है. यह गलत मानसिकता है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबकी जवाबदेही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन में संबंधित विषय के जानकार लोगों को ही लगाया गया था. रिजल्ट का प्रतिशत कम हुआ है, यह कड़ाई का ही परिणाम है. 1996 में हाइकोर्ट की देख-रेख में परीक्षा हुई थी, उसमें 15% रिजल्ट आया था. जब भी कड़ाई बरती जायेगी, तो ऐसा ही रिजल्ट आयेगा. अगली बार भी कदाचारमुक्त परीक्षा होगी और मूल्यांकन में भी कड़ाई बरती जायेगी.
सभी दलों से राय लेकर केंद्र िनकाले समाधान
पटना. नीतीश ने कहा कि कश्मीर की हालत संवेदनशील है. केंद्र सरकार इसको लेकर पहल करे. वह सभी दलों की राय से इस समस्या का हल निकाले. वैसे कश्मीर को लेकर केंद्र को जो सही कार्रवाई लगती है, वह करे, उसमें सबका साथ है. कश्मीर भारत का अंग है.
गोरक्षक हैं, तो लावारिस पशुओं की करें सेवा
सीएम ने गोहत्या पर हो रही राजनीति को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया. कहा कि बिहार में गोहत्या 1950 के दशक से ही वर्जित है, तब भाजपा भी नहीं थी. अगर सही मायने में वे गोरक्षक हैं, तो सड़क पर घूमनेवाले गाय-बैल के िलए गोशाला खोल कर उनकी सेवा करें.
सत्ताधारी दल िवपक्ष से बात कर बनाये आम राय
सीएम ने कहा कि आम राय से राष्ट्रपति का चुनाव अच्छा रहेगा इसके लिए केंद्र सरकार पहल करे. सभी दलों से बात हो. ऐसा नहीं होता है, तो विपक्ष रणनीति तय करेगा. मैं करुणानिधि व प्रकाश सिंह बादल का दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सम्मान करता हूं.
जीरो रिजल्ट वाले अनुदानित स्कूलों का अनुदान रोकने का निर्देश
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वैसे अनुदानित स्कूल, जहां का एक भी परीक्षार्थी इंटर परीक्षा पास नहीं कर सका है, उनका अनुदान रोकने का निर्देश दिया है. उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा है कि ऐसे स्कूलों के अनुदान पर तत्काल रोक लगायी जाये. उन्होंने विभाग से तीन दिनों में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा का रोड मैप तैयार कर देने को कहा है.
मुख्य सचिव ने कहा है कि सरकारी व अनुदानित स्कूलों में कितना प्रतिशत रिजल्ट हुआ है, इसका आंकड़ा भी विभाग उपलब्ध कराये. साथ ही सीएम के निर्देशों का भी पालन किया जाये. विषयवार शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की संख्या, विषयवार शिक्षकों की कमी, स्कूल के भवन व क्लास रूम की कमी, लैब की स्थिति के बारे में भी एक्शन प्लान में चर्चा की जाये.
कैसे स्थिति को सुधारा जाये, इसे भी तैयार हो रहे ब्लू प्रिंट में डाला जायेगा. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी मंगलवार को रोड मैप को लेकर बैठक करेंगे. इसमें रोड मैप तैयार करने के लिए गठित होने वाली कमेटी को अंतिम रूप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें